इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम करन आगामी टी-20 विश्व कप से लोअर-बैक इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। उनके भाई टॉम करन उनकी जगह पर टीम का हिस्सा बन गए हैं। साथ ही रीस टॉप्ले को रिजर्व के तौर पर टीम में लिया गया है।
सैम और टॉम फिलहाल यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 का हिस्सा हैं। सैम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद शनिवार को पीठ दर्द की शिकायत की थी। ईसीबी ने बयान जारी कर बताया कि स्कैन के बाद पता चला कि इंजरी हुई है।
ईसीबी ने कहा, "कुछ ही दिनों में सैन यूके वापस आ जाएंगे और उनके और स्कैन होंगे। इस हफ्ते के बाद उनका फुल रिव्यू होगा जो ईसीबी की मेडिकल टीम करेगी।"
आपको बता दें कि सैम यूएई में दो मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने कुल 8 ओवर डाले। उन्होंने इन आठ ओवर में एक भी विकेट नहीं लिया और 111 रन दे दिए। उनकी जगह ड्वेन ब्रावो प्लेइंग 11 में शामिल हो चुके हैं। वहीं, टॉम करन ने यूएई लेग में एक भी मुकाबला नहीं खेला। वे राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। द हंड्रेड में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिया था। ओवल इंविंसिबल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट चटकाए थे।
IPL 2021| पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा 3-4 करोड़ तक बिक सकती है नई आईपीएल टीम
टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड- इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
रिजर्व: लियाम डॉसन, रीस टॉप्ले, जेम्स विंस।
Latest Cricket News