इंग्लैंड की तरफ से वनडे में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने सैम कुर्रन
इंग्लैंड ने पहले ही 5 मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम में सैम कुर्रन को टीम में शामिल किया गया। डेब्यू करने के साथ ही कुर्रन ने इतिहास रच दिया। दरअसल, कुर्रन इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में वनडे में डेब्यू करने का रिकॉर्ड बेन होलिओक (19 साल, 195 दिन) के नाम है। वहीं, कुर्रन ने 20 साल, 21 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 20 साल, 67 दिन, बेन स्टोक्स 20 साल, 82 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू किया था।
सैम कुर्रन को घरेलू मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने का इनाम मिला और इसी कारण उन्हें राष्ट्रीय में शामिल कर लिया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक कुर्रन अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। खबर लिखे जाने तक कुर्रन ने 2 ओवरों में 12.50 के इकॉनमी से 25 रन लुटा दिए थे।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड 4-0 से आगे चल रहा है और टीम के पास ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप करने का मौका है। इंग्लैंड ने इसी सीरीज में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड की टीम बेहद आक्रामक होकर खेलती नजर आई है और ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर नजर आई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड आखिरी वनडे को जीतकर क्लीन स्वीप कर पाता है या ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार एक जीत मिल जाएगी।