A
Hindi News खेल क्रिकेट सलमान रियो ओलंपिक को ज्यादा दर्शक दिलायेंगे: गांगुली

सलमान रियो ओलंपिक को ज्यादा दर्शक दिलायेंगे: गांगुली

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को सलमान खान को आगामी ओलंपिक के लिये भारत का सद्भावना दूत चुने जाने में कुछ भी गलत नहीं दिखता जिन्हें लगता है कि सद्भावना दूत ग्लैमर और खेल

Saurav Ganguly, Salman Khan- India TV Hindi Saurav Ganguly, Salman Khan

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को सलमान खान को आगामी ओलंपिक के लिये भारत का सद्भावना दूत चुने जाने में कुछ भी गलत नहीं दिखता जिन्हें लगता है कि सद्भावना दूत ग्लैमर और खेल का अच्छा मिश्रण हो सकता है। गांगुली ने सलमान को रियो ओलंपिक का दूत चुने जाने से खड़े हुए विवाद पर कहा, मैं सलमान को दूत चुने जाने से खुश हूं क्योंकि उनके आने से किसी भी चीज में ग्लैमर आयेगा और उसे ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिलेंगे। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि सलमान काफी लोकप्रिय है और उनके आने से रियो ओलंपिक को ज्यादा से ज्यादा दर्शक देखेंगे। वह एंटरटेनर है। मुझे लगता है कि उन्हें दूत नियुक्त किया जाना सही है। मुझे लगता है कि वे अन्य सद्भावना दूत भी रख सकते हैं, यह कहीं नहीं लिखा कि उनका सिर्फ एक ही दूत हो। गांगुली ने कहा, कुछ ऐसे भी बेहतरीन एथलीट है जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है, मुझे भरोसा है कि वे भी सलमान के साथ जुड़ सकते हैं। साथ ही अन्य दूत रखने में कोई नुकसान नहीं है। वे सलमान के साथ जुड़कर ग्लैमर, मनोरंजन और खेल को एक साथ ला सकते हैं। हमारे देश में कई महान खिलाड़ी हैं, वे भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।

गांगुली इंडियन सुपर लीग में एटलेटिको डि कोलकाता का प्रोमोशन करते हैं, जिसके वह सह मालिक भी हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट के चमचमाते उद्घाटन समारोह में मनोरंजन और खेल एक साथ होते हैं। गांगुली ने कहा, जब आपके बड़े टूर्नामेंट जैसे राष्ट्रमंडल खेल और आईपीएल का आयोजन होता है तो आपके पास दोनों होते हैं जैसे चमचमाते उद्घाटन समारोह में खिलाड़ी होते हैं और ग्लैमर भी, जिससे दोनों का मिश्रण हो सकता है। आईएसएल को देखिये, इसमें कई फिल्मी सितारें और खिलाड़ी शामिल हैं जो इसे सफल बना रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि विवाद जल्द खत्म हो जाये। इस क्रिकेटर ने कहा, देश में यही समस्या है कि जब कुछ होता है तो इसे कई बार राई का पहाड़ बना दिया जाता है, लोग समस्या सुलझाये बिना कहने लगते हैं कि ऐसा क्यूं हुआ। यह कुछ दिनों तक चलता है और फिर ठीक हो जाता है।

Latest Cricket News