A
Hindi News खेल क्रिकेट सलमान बट ने दूसरे डिवीजन की टीम में खेलने से इनकार किया

सलमान बट ने दूसरे डिवीजन की टीम में खेलने से इनकार किया

सलमान बट ने आगामी राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप में खेलने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें सेंट्रल पंजाब की शीर्ष डिवीजन की टीम से हटाकर दूसरे डिवीजन की टीम में शामिल कर दिया गया। 

Salman Butt refused to play in second division team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Salman Butt refused to play in second division team

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने आगामी राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप में खेलने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें सेंट्रल पंजाब की शीर्ष डिवीजन की टीम से हटाकर दूसरे डिवीजन की टीम में शामिल कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें - लंका प्रीमियर लीग के बाद दिसंबर में T10 टूर्नामेंट आयोजित करेगा श्रीलंका बोर्ड

वर्ष 2010 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के दागी बट ने तब अपना आपा खो दिया जब सेंट्रल पंजाब के नव नियुक्त मुख्य कोच शाहिद अनवर ने उनसे कहा कि राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में उन्हें दूसरे डिवीजन की टीम की अगुआई करनी चाहिए क्योंकि शीर्ष डिवीजन की टीम में उनके लिये कोई स्थान नहीं है। 

ये भी पढ़ें - महिला आईपीएल के पूर्ण टूर्नामेंट का आयोजन चाहती है झूलन गोस्वामी, दिया ये बड़ा बयान

इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा,‘‘सलमान ने शाहिद अनवर से इसके पीछे का कारण पूछा विशेषकर जब सेंट्रल पंजाब की शीर्ष डिवीजन टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज उमर अकमल, अहमद शहजाद और बाबर आजम विभिन्न कारणों से उपलब्ध नहीं थे।’’ 

सूत्र ने कहा,‘‘सलमान ने अनवर को यह भी कहा कि वह पिछले तीन सत्र से राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के शीर्ष तीन स्कोरर में शामिल रहे हैं और उनकी टीम दो बार फाइनल में पहुंची जबकि एक बार टीम ने खिताब जीता।’’

Latest Cricket News