A
Hindi News खेल क्रिकेट 5 साल बाद भी इस पाकिस्तानी गेंदबाज को आजतक नहीं आया समझ सचिन को आउट क्यों नहीं दिया गया

5 साल बाद भी इस पाकिस्तानी गेंदबाज को आजतक नहीं आया समझ सचिन को आउट क्यों नहीं दिया गया

‘‘मैं आश्वस्त था कि वह पगबाधा आउट थे लेकिन आज तक मुझे समझ में नहीं आया कि अंपायरों ने उन्हें आउट क्यो नहीं दिया।’’उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना आसान नहीं था।

SACHIN TENDULKAR- India TV Hindi SACHIN TENDULKAR

कराची: पांच साल से अधिक बीत गए लेकिन पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल को आज तक समझ में नहीं आया कि विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल में अंपायरों ने सचिन तेंदुलकर को उनकी गेंद पर नाट आउट कैसे करार दिया था। चालीस साल के अजमल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में तेंदुलकर ने 85 रन बनाये थे। अजमल ने उन्हें आउट किया था। 

SAEED AJMAL

अजमल ने कहा,‘‘मैं आश्वस्त था कि वह पगबाधा आउट थे लेकिन आज तक मुझे समझ में नहीं आया कि अंपायरों ने उन्हें आउट क्यो नहीं दिया।’’उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना आसान नहीं था। 

उन्होंने कहा,‘‘तेंदुलकर एंड कंपनी को गेंदबाजी करना हमेशा कौशल और क्षमता का परीक्षण होता था।’’ 

Latest Cricket News