A
Hindi News खेल क्रिकेट कपिल देव ने आज के जमाने के गेंदबाजों को लिया आड़े हाथों, कहा- 4 ओवर फेंकने में ही थक जाते हैं

कपिल देव ने आज के जमाने के गेंदबाजों को लिया आड़े हाथों, कहा- 4 ओवर फेंकने में ही थक जाते हैं

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि आज के जमाने के गेंदबाजों को चार ओवर तक गेंदबाजी करने के बाद थकते हुए देखना दुखद है। 

<p>पूर्व कप्तान कपिल...- India TV Hindi Image Source : PTI पूर्व कप्तान कपिल देव ने आज के जमाने के गेंदबाजों को लिया आड़े हाथों

नई दिल्ली| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि आज के जमाने के गेंदबाजों को चार ओवर तक गेंदबाजी करने के बाद थकते हुए देखना दुखद है। कपिल ने इंडिया टुडे से कहा, "आज का क्रिकेट बेसिक है, आपको या तो बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी करनी है। हमारे समय में आपको सब करना होता था। क्रिकेट अब बदल गया है।"

उन्होंने कहा, "कई बार मुझे यह देखकर दुख होता है कि खिलाड़ी महज चार ओवर तक गेंदबाजी करने के बाद थक जाते हैं। मैंने सुना है कि इन्हें तीन या चार ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं करने दिया जाता है।"

कपिल ने कहा, "मुझे याद है हमारे समय में हम लोग यह नहीं कह पाते थे कि यह सही है और यह गलत है। अगर आखिरी बल्लेबाजी भी बल्लेबाजी करने आता था तो हमें कम से कम 10 ओवर फेंकने पड़ते थे। आज के दौर में इनके लिए यह चार ओवर काफी होते हैं जिससे हमारे जमाने के खिलाड़ियों को काफी अजीब लगता है।"

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिटनेस के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और वह सिर्फ बल्लेबाजी करते हैं।

Latest Cricket News