A
Hindi News खेल क्रिकेट टीचर्स डे पर सचिन ने बताया कोच आचरेकर से जुड़ा ऐसा वाकया जिसने बदल दी उनकी जिंदगी

टीचर्स डे पर सचिन ने बताया कोच आचरेकर से जुड़ा ऐसा वाकया जिसने बदल दी उनकी जिंदगी

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीचर्स डे पर उनके जीवन में उनके कोच रमाकांत आचरेकर के अहम योगदान को याद किया

sachin- India TV Hindi sachin

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीचर्स डे पर उनके जीवन में उनके कोच रमाकांत आचरेकर के अहम योगदान को याद किया। सचिन ने इस मौके पर ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कैसे रमाकांत आचरेकर ने उनकी जिंदगी को बदलकर रख दी। उन्होंने लिखा, 'Happy #TeachersDay! आपने जो सिखाया, वो हमेशा मेरे काम आया। आपके साथ उस वाकये को साझा कर रहा हूं, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी।'

टीचर्स डे पर पोस्‍ट किए गए इस ट्वीट में सचिन कहते हैं, 'मैं अपने स्कूल शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल की जूनियर टीम से खेल रहा था और हमारी सीनियर टीम वानखेड़े स्टेडियम में हैरिस शील्ड का फाइनल खेल रही थी। उसी दिन कोच रमाकांत आचरेकर सर ने मेरे लिए एक प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया था। उन्होंने मुझसे स्कूल के बाद वहां जाने के लिए कहा उन्होंने कहा, 'मैंने उस टीम के कप्तान से बात की है, तुम्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है और फील्डिंग की कोई जरूरत नहीं है।'
 


सचिन ने बताया कि 'मैं उस प्रैक्टिस मैच खेलने नहीं गया और वानखेडे स्टेडियम जा पहुंचा। मैं वहां अपने स्कूल की सीनियर टीम को चीयर कर रहा था। मैं मैच का लुत्फ उठा रहा था। खेल के बाद मैंने आचरेकर सर को देखा, मैंने उन्हें नमस्ते किया। अचानक सर ने मुझसे पूछा, 'आज तुमने कितने रन बनाए?' मैंने जवाब में कहा-सर, मैं सीनियर टीम को चीयर करने के लिए यहां आया हूं। ये सुनते ही, मेरे सर ने सबके सामने मुझे डांटा। उन्होंने कहा था 'दूसरों के लिए ताली बजाने की जरूरत नहीं है। तुम अपने क्रिकेट पर ध्यान दो। ऐसा कुछ हासिल करो कि दूसरे तुम्हारे लिए ताली बजाएं।' मेरे लिए यह बहुत बड़ा सबक था, इसके बाद मैं कभी भी मैच नहीं छोड़ा।

Latest Cricket News