A
Hindi News खेल क्रिकेट जहीर खान को बर्थडे विश करते हुए बोले सचिन तेंदुलकर, अब बता भी दे लोगों को कि.......

जहीर खान को बर्थडे विश करते हुए बोले सचिन तेंदुलकर, अब बता भी दे लोगों को कि.......

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा "यहां पर भी रिवर्स स्विंग जैक, अब बता भी दे लोगों को कि तेरा बर्थडे आज है 7 को नहीं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त।"  

Sachin Tendulkar Wish Zaheer Khan Birthday On 8th October and Said This - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sachin Tendulkar Wish Zaheer Khan Birthday On 8th October and Said This 

भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का कल यानी गुरुवार 7 अक्टूबर को जन्मदिन था। इस खास मौके पर क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। आमतौर पर सोशल मीडिया के जरिए साथी खिलाड़ियों को बधाई देने वाले सचिन तेंदुलकर ने जहीर को कल जन्मदिन की बधाई नहीं दी। इस बात से हर कोई हैरान था, लेकिन उन्हें आज यानी 8 अक्टूबर को जैक को बर्थडे विश किया और कहा कि अब बता भी दे लोगों को कि तेरा बर्थडे आज है 7 को नहीं।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा "यहां पर भी रिवर्स स्विंग जैक, अब बता भी दे लोगों को कि तेरा बर्थडे आज है 7 को नहीं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त।"

ये भी पढ़ें - धोनी का विकेट मिलना किसी सपने जैसा था : वरूण चक्रवर्ती

उल्लेखनीय है, हर जगह जहीर खान को जन्मदिन 7 अक्टूबर का ही लिखा हुआ है। इस वजह से उनके बाकी साथी खिलाड़ियों ने 7 अक्टूबर को ही मुबारकबाद दी। आइए देखते हैं किसने कैसे जहीर को विश किया

ये भी पढ़ें - त्रिपाठी के प्रदर्शन से गदगद हुए शाहरुख खान- बोला अपना पसंदीदा डायलोग, 'राहुल, नाम तो सुना होगा'

जहीर खान मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर है और वह इस समय अपनी टीम के साथ यूएई में हैं। मुंबई इंडियंस की टीम 6 में से 4 मैच जीतकर इस समय प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है।

ये भी पढ़ें - KKR vs CSK : रविंद्र जडेजा की अविश्वसनीय फील्डिंग के बाद वायरल हुआ MS Dhoni का 7 साल पुराना ये ट्वीट

बात जहीर खान के करियर की करें तो उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 311, 282 और 17 विकेट लिए हैं।

वर्ल्ड कप में भी जहीर का परफॉर्में काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 2003, 2007 और 2011 तीन वर्ल्ड कप खेले हैं और तीनों ही वर्ल्ड कप में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

Latest Cricket News