A
Hindi News खेल क्रिकेट सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली साथ मिलकर मुंबई में अगले महीने खोलेंगे कोचिंग कैंप

सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली साथ मिलकर मुंबई में अगले महीने खोलेंगे कोचिंग कैंप

इस कैंप को काउंटी साइड मिडलसेक्स के सहयोग से खोला जा रहा है और इसे तेंदुलकर-मिडलसेक्स ग्लोबल अकेडमी के नाम से जाना जाएगा।

Sachin Tendulkar and Vinod Kambli- India TV Hindi Sachin Tendulkar and Vinod Kambli

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की जोड़ी को हमेशा हैरिस शील्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 664 रनों की पार्टनरशिप के लिए याद किया जाता है। अब सचिन और कांबली ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि वो दोनों मिलकर अगले महीने मुंबई में कोचिंग कैंप खोलने वाले हैं। मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक सचिन काबली के साथ मिलकर उसी मैदान में कोचिंग खोलेंगे जिसपर उन्होंने कभी क्रिकेट टिप्स सीखे थे। 

Highlights

  • सचिन तेंदुलकर-विनोद कांबली खोलेंगे कोचिंग कैंप
  • नवंबर में मुंबई और पुणे में आयोजित किए जाएंगे कैंप
  • इसे तेंदुलकर-मिडलसेक्स ग्लोबल अकेडमी के नाम से जाना जाएगा

सचिन ने कहा, 'विनोद और मैंने स्कूल के समय से एकसाथ क्रिकेट खेला है। हाल ही में जब हम मिले तो मैंने उन्हें अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया और उन्होंने भी इसमें पार्टनर बनने के लिए सहमति जता दी। उनके साथ आने से मैं बहुत खुश हूं।'

कोचिंग कैंप का आयोजन अगले महीने नवंबर में होगा। ये कैंप 1 से 4 नवंबर तक डीवाई पाटिल स्टेडियम और 6 से 9 नवंबर तक बांद्रा के एमआईजी क्लब में आयोजित किए जाएंगे। इन कैंप में सात से 17 और 13 से 18 साल के बच्चे भाग ले सकेंगे। इस कैंप को काउंटी साइड मिडलसेक्स के सहयोग से खोला जा रहा है और इसे तेंदुलकर-मिडलसेक्स ग्लोबल अकेडमी के नाम से जाना जाएगा।

इस कैंप का आयोजन पुणे में भी किया जाएगा। पुणे में 12 से 15 नवंबर और 17 से 20 नवंबर के बीच कैंप आयोजित किए जाएंगे। कांबली ने कहा, 'सचिन ने जब मुझसे साथ में कोचिंग कैंप खोलने के लिए कहा तो मैंने फौरन हां कह दिया। मेरे लिए ये एक बहुत बड़ा मौका होगा कि मैं उनके साथ फिर से मैदान जाऊं और अपने पुराने दिनों को दोबारा जियूं। मैं उम्मीद करता हूं कि हम बच्चों को वो सिखाने में कामयाब होंगे जो हमें आचरेकर सर (रमाकांच आचरेकर) ने सिखाया था। मैं सचिन का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया।'

Latest Cricket News