नई दिल्ली: किसी जमाने में बेस्ट फ्रेंड्स रहे सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती 8 साल पहले उस समय टूट गई थी जब एक टीवी शो में सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी दोस्ती पर एक बड़ा बयान दिया था, कांबली ने कहा था, हां हम एक दूसरे के बेहद करीब थे, सचिन ने मेरे लिए जितना किया वे उससे कहीं ज्यादा कर सकते थे। कांबली की इस टिप्पणी से सचिन काफी आहत हुए थे।
जिसके बाद इन दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं, लेकिन अब सचिन और कांबली के बीच की दूरियां खत्म होती नजर आई और दोनों एक कार्यक्रम में साथ-साथ नजर आए।
कांबली ने सचिन पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि उन्होंने खराब समय में अपने दोस्त का साथ नहीं निभाया। सचिन तेंदुलकर को ये बात इतनी खली थी कि उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट के बाद फेयरवेल स्पीच में विनोद कांबली का नाम तक नहीं लिया था।
अब दोनों के बीच दूरियां खत्म हो चुकी है। कांबली ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों ने सभी मामले सुलझा लिए हैं और अब दोनों फिर से दोस्त हैं। कांबली ने कहा, 'जी हां, हमारे बीच अब सब ठीक है और मैं इससे बहुत खुश हूं। हमने एक-दूसरे को गले लगाया। हम लोगों को कहना चाहते हैं कि हम वापस एकसाथ हैं। 45 वर्षीय कांबली ने हालांकि जोर देकर कहा, 'पिछले वर्षों में रिश्तों में आई खटास अब मिट चुकी है।
Latest Cricket News