हर क्रिकेट प्रेमी स्टीव बकनर और सचिन तेंदुलकर की मैदानी टसल के बारे में तो पता ही होगा, नहीं पता तो हम बता देते हैं कि अकसर जब सचिन बल्लेबाजी कर रहे होते थे तो अंपायरिंग कर रहे स्टीव बकनर अकसर उन्हें आउट दे दिया करते थे। कई बार तो ऐसा देखा गया कि सचिन आउट भी नहीं हुआ करते थे, लेकिन बकनर उन्हें फिर भी आउट दे दिया करते थे।
आईसीसी ने अब स्टीव बकनर की एक तस्वीर पोस्ट कर सचिन तेंदुलकर को ही ट्रोल कर दिया है। दरअसल, सचिन ने हाल ही में अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ नेट्स में प्रैक्टिस की थी। इस प्रैक्टिस के दौरान जब सचिन गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका पैर लाइन के काफी बाहर जा रहा था।
फिर क्या आईसीसी ने सटीव बकनर की एक नॉ बॉल वाली तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की और लिख दिया 'अपने पहले पैर पर ध्यान दें।'
उल्लेखनीय है सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- “विनोद कांबली के साथ नेट पर वापसी करके काफी अच्छा लगा। इससे शिवाजी पार्क में अपने बचपन के दिनों की याद आ गई। बहुत ही कम लोगों को पता है कि हम दोनों हमेशा एक टीम में रहे और कभी एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेले।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन, कांबली को मीडियम पेस बॉलिंग के अलावा स्पिन भी करा रहे हैं। इसके बाद सचिन कांबली की गेंदों पर कुछ कवर ड्राइव्स और स्ट्रेट ड्राइव लगाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सचिन की कवर ड्राइव क्रिकेट की दुनिया में सबसे खूबसूरत शॉट्स में एक कहा जाता है। वैसे सचिन के अलावा विनोद कांबली ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन और अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। कांबली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “एक पिता, दोस्त, कोच और बल्लेबाज होने का एहसास...सब एक साथ.. सारा क्रेडिट सचिन तेंदुलकर को।”
Latest Cricket News