A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत-वेस्टइंडीज वनडे को लेकर विवाद और गर्माया, सचिन-गांगुली ने की ये मांग

भारत-वेस्टइंडीज वनडे को लेकर विवाद और गर्माया, सचिन-गांगुली ने की ये मांग

इसी साल नवंबर में भारत और वेस्टइंडीज के बीची सीरीज खेली जानी है।

भारत और वेस्टइंडीज के...- India TV Hindi भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

इस साल नवंबर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला वनडे मैच होने से पहले ही विवादों में है। दरअसल, ये विवाद तब शुरू हुआ जब केरल क्रिकेट एसोसिएशन मैच को तिरुवनंतपुरम के बजाय कोच्ची में कराने पर विचार करने लगा। जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम को पिछले ही साल सही कराया गया है और ये भारत में उन 6 फुटबॉल स्टेडियम में से एक है जिसे मैच कराने की फीफा की मंजूरी मिली हुई है। इस स्टेडियम में फीफा अंडर-17 विश्व कप के मैच भी खेले गए थे।

अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन के कोच्चि में भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच कराए जाने के फैसले का चौतरफा विरोध हो रहा है। हाल ही में सचिन तेंदुलर इस फैसले के खिलाफ नजर आए थे। तो अब सौरव गांगुली भी सचिन के फैसले से सहमत नजर आए। गांगुली ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सचिन तेंदुलकर, मैं इस मुद्दे पर आपके सात हूं। बीसीसीआई आपको इस मामले पर गौर करना चाहिए। केसीए के पास आर भी दूसरे और अच्छे मैदान हैं।'

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी इसका विरोध किया था। थरूर ने कहा था, 'उन्होंने इस मसले की समीक्षा करने का वादा किया है। केसीए का मकसद अत्याधिक संदेहास्पद है।' इसके अलावा कई फुटबॉलरों ने भी केसीए के इस कदम का विरोध किया है क्योंकि इसके लिए फीफा से मंजूरी प्राप्त फुटबॉल मैदान का स्वरूप बिगड़ेगा। केरल ब्लास्टर्स के इयान ह्यूम ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि भारत में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि केरल में फुटबाल बहुत लोकप्रिय है।’ 

Latest Cricket News