दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब भारतीय टीम में वापसी की है। वनडे में लगातार अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अभी तक अपनी काबलियत के अनुसरा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं जिस वजह से वे टेस्ट टीम में लगातार अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं।
ऐसे में अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा है कि वह सफलता से थोड़ा ही दूर है। स्पोर्ट स्टार से बातचीत करते हुए सचिन ने कहा कि रोहित शर्मा अच्छा खेल रहे हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में काफी अच्छी साझेदारी की थी।
इसी के साथ सचिन ने यह भी कहा कि उस टेस्ट मैच के पांचवे दिन के मॉर्निंग सेशन में रोहित शर्मा काफी अच्छा खेले थे। उन्होंने गेंद को अच्छे से छोड़ा था और लंच से ठीक पहले हमने एक विकेट खो दिया था, लेकिन अगर वो चाय तक डटा रहता तो बात अलग होती। रोहित शर्मा से सफलता बस थोड़ी दूर है और उसे लगातार लगातार कड़ी मेहनत करते रहना है।”
इसी के साथ सचिन ने यह भी बताया कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में क्या रणनीति अपनानी चाहिए। सचिन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में सलामी जोड़ी काफी अहम हो जाती है। असल में पहले तीन बल्लेबाज और कभी कभी चौथे नंबर का बल्लेबाज भी जल्दी आ जाता है। इसी के साथ सचिन तेंदुलकर ने उपरी क्रम के बल्लेबाजों को शुरुआती 30-40 ओवर आराम से खेलने की सलाह भी दी।
Latest Cricket News