क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को आज के युवा खिलाड़ी अपना गुरू मानते हैं। सचिन को मैदान पर बल्लेबाजी करता देख कई युवाओं ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा। लेकिन सचिन को भी इतना महान क्रिकेटर बनाने में कई लोगों का अहम रोल रहा है। आज गुरु पूर्णिमा के दिन सचिन तेंदुलकर ने उन तीन लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिनकी वजह से वह आज इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं।
सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इन तीन लोगों के बारे में कहा 'मैं जब भी बल्ला उठाता हूं तो मेरे जेहन में तीन लोगों का नाम आता है, जिनकी मेरी जिंदगी में खास अहमियत है। जो मैं आज हूं, इन तीन लोगों की वजह से ही हूं। सबसे पहले मेरे भाई, जिन्होंने मुझे आचरेकर सर के पास ले जाने का फैसला किया। भले ही जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता था, मेरे भाई उस वक्त शारीरिक रूप से नहीं रहते थे, लेकिन मानसिक रूप से वह हमेशा मेरे साथ रहते थे। मैं जब भी बल्लेबाजी करने गया, उनके साथ ही गया।''
अपने भाई के बाद सचिन ने अपने बचपन के कोच अचरेकर का नाम लिया। सचिन ने कहा ''जब बात आचरेकर सर की आती है तो मैं उनके बारे में क्या कहूं। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी पर जो अपना वक्त दिया। चाहे मैच हो या प्रैक्टिस सेशन वह मेरी बल्लेबाजी में हुई सारी गलतियों को नोट करते थे। इसके बाद वह घंटों इस पर मेरे साथ बात करते थे और समझाते थे।''
ये भी पढ़ें - डेविड वार्नर का टीम में होना ऐसा, जैसे फ्लॉएड मेवैदर टीम में हों: जस्टिन लैंगर
अंत में अपने पिता का नाम लेते हुए उन्होंने कहा उन्होंने कहा, ''आखिर में मेरे पिता जी, जिन्होंने हमेशा मुझे कहा कि कभी शॉर्टकट मत लेना। खुद को अच्छे से तैयार करो। और इन सबके ऊपर कभी अपने मूल्यों को नीचे मत गिरने देना।''
सचिन के अलावा भी कई क्रिकेटरों ने ट्विटर पर शुभकामनाएं दी। देखें ट्वीट्स
Latest Cricket News