क्रिकेट जगत को सचिन तेंदुलकर जैसा खिलाड़ी देने वाले मशहूर कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। आचरेकर के निधन के बाद सचिन उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कहा था तब भी वह अचरेकर के बारे में बात करते हुए भावुक हुए थे?
सचिन ने नवंबर 2013 में अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस टेस्ट मैच के बाद सचिन ने अपनी स्पीच में आचरेकर को याद किया और भावुक हुए।
सचिन ने कहा "मेरे क्रिकेट करियर की शुरुआत तब हुई जब मैं 11 साल का था। मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट वो था जब मेरा भाई मुझे आचरेकर सर के पास लेकर गया। मैं उन्हें स्टैंड्स में देखकर काफी खुश हुआ था। आमतौर पर वो टीवी पर मेरे सारे मैच देखा करते थे। जब मैं 11-12 साल का था तब मैं उनकी स्कूटर पर बैठकर दिन में कई प्रैक्टिस मैच खेलने जाया करता था। मैं पहले हाफ में बैटिंग शिवाजी पार्क में करता था और दूसरे हाफ में आजाद मैदान में। वो मुझे पूरी मुंबई घुमाते थे ताकि मैं प्रैक्टिस कर सकूं।"
इसके आगे उन्होंने कहा "पिछले 29 सालों में उन्होंने मुझे कभी नहीं कहा कि मैं अच्छा खेला। ऐसा इसलिए ताकि मैं आत्मसंतुष्ट होकर हार्ड वर्क करना ना छोड़ दूं। हो सकता है वो अब मुझे मेरे करियर में अच्छा करने के लिए विश करें क्योंकि अब मेरे जीवन में और कोई मैच नहीं बचे हैं। मैं क्रिकेट का गवाह बनूंगा और क्रिकेट हमेशा मेरे दिल में रहेगा। लेकिन मेरे जीवन में आपका बहुत बड़ा योगदान है, इसलिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।"
Latest Cricket News