A
Hindi News खेल क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने डॉन ब्रेडमैन को दी श्रद्धांजलि

सचिन तेंदुलकर ने डॉन ब्रेडमैन को दी श्रद्धांजलि

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के साथ 1998-99 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रेडमैन से मुलाकात की थी। 

Sachin Tendulkar- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sachin Tendulkar

नई दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज दिवंगत डॉन ब्रेडमैन को उनकी 111वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि दी। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के साथ 1998-99 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रेडमैन से मुलाकात की थी। 

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "कई लोग सर डॉन ब्रेडमैन को उनकी अतुलनीय बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन मैं उन्हें दयालु स्वभाव और मजाकिया लहजे के लिए जानता हूं जो मैंने तब अनुभव किया था जब मैं 1998 में उनसे मिला था।"

ब्रेडमैन को दुनिया का सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है। उन्हीं की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनानी शुरू की थी। ब्रेडमैन का टेस्ट में 99.94 का औसत है और यह रिकार्ड अभी तक कायम है। इसके आस-पास भी अभी तक कोई नहीं पहुंच पाया है। 

ब्रेडमैन ने सचिन के बारे में कहा था कि वह उन्हें अपनी याद दिलाते हैं। 

Latest Cricket News