रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 13वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच रायपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 37 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेलकर एक बार फिर भारतीय फैन्स का मनोरंजन किया है। सचिन ने अपनी इस पारी में 9 चाके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया। इस दौरान सचिन का का स्ट्राइकरेट 162.16 का रहा।
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम है। अगर आज भारत साउथ अफ्रीका को मात देने में सफल रहती है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला जहां उन्होंने 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
बात इस मुकाबले की करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। 16 के स्कोर पर सहवाग (6) हर बार की तरह बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में क्रूगर के हाथों कैच आउट हो गए।
इसके बाद सचिन का साथ बद्रीनाथ ने दिया। सचिन और बद्रीनाथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई। बद्रीनाथ जब 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्हें क्रैंप आ गया जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। उनके रिटायरहर्ट होने के बाद युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए।
खबर लिखे जाने तक युवराज सिंह यूसुफ पठान के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत का स्कोर इस समय 16 ओवर में 135 रन है।
Latest Cricket News