A
Hindi News खेल क्रिकेट अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में हुए हंगामे पर सचिन तेंदुलकर ने वयक्त की अपनी निराशा

अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में हुए हंगामे पर सचिन तेंदुलकर ने वयक्त की अपनी निराशा

बांग्लादेश ने फाइनल में तीन विकेट से भारत को हरा दिया था। मैच के बाद जश्न के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी उलझ बैठे थे और कुछ खिलाड़ियों को आईसीसी ने निलंबित भी किया है।

Sachin Tendulkar expressed his disappointment over the uproar in the final of the Under-19 World Cup- India TV Hindi Image Source : @CRICKETWORLDCUP/TWITTER Sachin Tendulkar expressed his disappointment over the uproar in the final of the Under-19 World Cup 

नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में हुए हंगामे पर अपनी निराशा व्यक्त की है और कहा है कि किसी को अपनी आक्रामकता दिखाने के लिए मुंह खोलने या गलत भाषा का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। बांग्लादेश ने फाइनल में तीन विकेट से भारत को हरा दिया था। मैच के बाद जश्न के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी उलझ बैठे थे और कुछ खिलाड़ियों को आईसीसी ने निलंबित भी किया है।

सचिन ने अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "एक इंसान किसी शख्स को सिखाने के लिए प्रयास कर सकता है लेकिन यह उस शख्स के चरित्र पर भी निर्भर करता है कि वह क्या सीखता है। नाजुक स्थितियों में इंसान को कुछ चीजों पर नियंत्रण करना चाहिए और यह नहीं भूलना चाहिए कि पूरा विश्व उसे देख रहा है।"

उन्होंने कहा, "इसलिए मुझे लगता है कि यह ऐसे पल होते हैं जहां नियंत्रित आक्रामकता मदद करती है। खिलाड़ी को आक्रामक होना चाहिए लेकिन बोलना और गलत भाषा का उपयोग करने का मतलब आक्रामकता नहीं है। आक्रामकता आपके खेल में होनी चाहिए। आप किस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हो आक्रामकता इसमें होनी चाहिए जो टीम को मदद करे न कि उसके खिलाफ जाए।"

Latest Cricket News