A
Hindi News खेल क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को पसंद नहीं है स्मिथ और कोहली के बीच तुलना

सचिन तेंदुलकर को पसंद नहीं है स्मिथ और कोहली के बीच तुलना

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मौजूदा समय के दो बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और विराट कोहली की तुलना उन्हें पसंद नहीं है।

Sachin tendulkar, steve smith, virat kohli, smith vs kohli, india, australia- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Steve smith and Virat kohli,

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी शैली पसंद है लेकिन वह इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तुलना पसंद नहीं करते। सचिन ने कहा कि दोनों बल्लेबाजों को खेलते देखना सुखद: अनुभव है लेकिन इनके बीच तुलना वह नहीं करना चाहते।

बुशफायर क्रिकेट बैश के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन को शानदार प्रतिभा करार दिया।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सचिन के हवाले से लिखा है, "मैं तुलना पसंद नहीं करता। लोग मेरे और कुछ खिलाड़ियों के बीच तुलना किया करते थे। मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को खेलने के लिए छोड़ देना चाहिए। मेरी नजर में कोहली और स्मिथ शानदार बल्लेबाज हैं और दोनों को खेलते देखना सुखद: अनुभव है। ये दोनों क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन कर रहे हैं और यही सबसे अहम बात है।"

लाबुशैन के उत्कर्ष पर सचिन ने कहा कि टेस्ट में खासतौर पर अपनी बल्लेबाजी से मार्नस ने प्रभावित किया है। सचिन के मुताबिक मार्नस का फुटवर्क शानदार है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

सचिन ने कहा, "मैंने मार्नस को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच लार्ड्स मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा था। स्मिथ चोटिल हो गए थे तब वह उनकी जगह खेले थे। वह एक खास बल्लेबाज हैं। उनका फुटवर्क शानदार है। फुटवर्क फिजिकल चीज नहीं होती, इसका सम्बंध आपकी मानसिक स्थिति पर होता है। अगर आप सकारात्मक सोच के साथ नहीं खेल रहे तो आपको पैरों का मूवमेंट प्रभावित होता है।"

Latest Cricket News