पूर्व क्रिकेटर वसंत रायजी के नाम वैसे तो 9 फर्स्ट क्लास मैचों में कोई शतक नहीं है। लेकिन उम्र के मामलें में उन्होंने शतक बना दिया है। दरअसल, वसंत रायजी ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर 100 साल पूरे किए। वसंत रायजी सबसे उम्रदराज रणजी क्रिकेटरों में से एक हैं। इस खास मौके पर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने वसंत रायजी के घर पर उनका 100वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान सचिन-स्टीव ने वसंत के साथ मिलकर केक काटा और सेलिब्रेशन का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया।
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आपको 100वें जन्मदिन की शुभकामनाएं श्री वसंत रायजी। स्टीव और मैंने आपके साथ बहुत अच्छा समय बिताया और अतीत की कुछ अद्भुत क्रिकेट कहानियां सुनी। हमारे प्यारे खेल के बारे में यादों का खजाना आगे तक पहुंचाने के लिये आपका आभार।’’
दाएं हाथ के बल्लेबाज रायजी ने मुंबई और बड़ौदा टीम की ओर से खेलते हुए 1938/39 से 1949/50 के बीच 9 फर्स्ट क्लास मैचों की 14 पारियों में 23.08 की औसत से 277 रन बनाये जिसमें 68 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उनके नाम 1 कैच भी दर्ज है।
26 जनवरी 1920 को बड़ौदा में जन्में वसंत रायजी ने साल 1939 में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) टीम के लिए नागपुर में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राय जी ने अपने पारिवारिक व्यवसाय चार्टर्ड अकाउंटेंसी को अपनाया। रायजी ने लाला अमरनाथ, विजय मर्चेंट, सीके नायडू और विजय हजारे के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है।
Latest Cricket News