A
Hindi News खेल क्रिकेट पुजारा की बल्लेबाजी के फैन हुए सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा, कह दी यह बड़ी बात

पुजारा की बल्लेबाजी के फैन हुए सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा, कह दी यह बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 193 रनों की शानदार पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही 7 रन से अपना दोहरा शतक बनाने से चूंक गए हो, लेकिन उन्होंने अपने टेंपरामेंट और अपनी टेकनीक से सबको अपनी बल्लेबाजी का फैन बना लिया है।  

Kumar Sangakkara- India TV Hindi Kumar Sangakkara

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 193 रनों की शानदार पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही 7 रन से अपना दोहरा शतक बनाने से चूंक गए हो, लेकिन उन्होंने अपने टेंपरामेंट और अपनी टेकनीक से सबको अपनी बल्लेबाजी का फैन बना लिया है।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकार भी पुजार की इस बल्लेबाजी को देखकर प्रभावित हुए है और उन्होंने कहा है कि हर एक बल्लेबाज को पुजारा से सीख लेनी चाहिए। संगाकार ने ट्वीट करते हुए कहा "सीरीज में सभी बल्लेबाजों के लिए यह एक बढ़िया पाठ था। पुजारा दिखा रहा है कि कैसे आपकी ताकत पर भरोसा किया जा रहा है और तकनीक और एकाग्रता में बेखौफ होकर काम किया जा रहा है। "

सचिन तेंदुलकर ने भी पुजारा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया "पुजारा द्वारा टेस्ट मैच की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी। पुजारा मेरे लिए 2 टीमों के बीच का अंतर रहा है। इतने लंबे समय तक बल्लेबाजी करने में सक्षम होना उसकी एकाग्रता और खेल की समझ के लिए एक वसीयतनामा है।"

संगाकारा और सचिन ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लाबुशेन ने भी पुजारा की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था ‘‘वह स्तरीय खिलाड़ी है। क्रीज पर खेलते हुए उसके पास समय और धैर्य होता है। उसने जिस तरह बल्लेबाजी की उसे निजी तौर पर मैं सीख लेना चाहूंगा। उसने काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी की और वह पूरी श्रृंखला के दौरान ऐसा करता रहा। हमें भी ऐसा ही करने की जरूरत है जिससे कि बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें।’’ 

Latest Cricket News