ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर को सबसे शानदार बल्लेबाज बताया जबकि पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑल-राउंडर जैक कैलिस को क्रिकेट का कंपलीट खिलाड़ी करार दिया। ली जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पम्मी मबांगवा के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन कर रहे थे जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज से उन बल्लेबाजों का नाम लेने के लिए कहा गया जिन्होंने उनकी गेंदबाजी को बेहतरीन तरीके से खेला था।
ली ने मबांगवा से कहा, "जब आप सचिन तेंदुलकर के बारे में सोचते हैं, तो ऐसा लगता है कि उनके पास अधिक समय था, क्रिकेट में समय का अर्थ समझाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि ऐसा लगता है कि सचिन रिटर्न क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। स्टंप्स के बगल में बल्लेबाजी कर रहे थे। उनके पास मेरी गेंदों को खेलने का काफी समय था। मेरी राय में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।"
उन्होंने कहा, "इसके बाद आप ब्रायन लारा पर आते हैं, वह बहुत तेजतर्रार थे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था कि आप उनके खिलाफ कितनी तेज गेंदबाजी करते हैं। वह आपको मैदान पर छह अलग-अलग एरिया में शॉट मार सकते थे। मेरी राय में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन जैक कैलिस सबसे कंपलीट क्रिकेटर हैं।"
कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 T20I खेले और उन्हें क्रिकेट की दुनिया में सबसे महान ऑलराउंडर माना जाता है। खेल के कई दिग्गजों को उनके और सर गारफील्ड सोबर्स के बीच में से किसी एक को चुनना काफी कठिन लगता है। अपने पूरे करियर में कैलिस ने अपने करियर में 25,534 रन बनाए और 577 विकेट लेने में सफल रहे।
दूसरी तरफ तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। यही नहीं, तेंदुलकर ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 टेस्ट शतक भी लगाए हैं। वनडे में भी तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उन्होंने वनडे में 18,426 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक भी शामिल हैं। तेंदुलकर ने 24 साल के अपने करियर में 6 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और वह 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे।
Latest Cricket News