A
Hindi News खेल क्रिकेट SA vs BAN 2019 World Cup Highlights: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, बांग्लादेश (330/6) ने दक्षिण अफ्रीका (309/8) को 21 रन से हराया, मुस्तफिजुर ने तीन और सैफुद्दीन ने झटके दो विकेट, दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी हार

SA vs BAN 2019 World Cup Highlights: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, बांग्लादेश (330/6) ने दक्षिण अफ्रीका (309/8) को 21 रन से हराया, मुस्तफिजुर ने तीन और सैफुद्दीन ने झटके दो विकेट, दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी हार

बांग्लादेश ने दी ओवल मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 330 रन का अपने वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 309 रनों पर रोक दिया।

SA vs BAN 2019 World Cup Highlights: गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 2- India TV Hindi Image Source : AP SA vs BAN 2019 World Cup Highlights: गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया
 

बांग्लादेश ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 21 रन से जीत हासिल की। बांग्लादेश ने छह विकेट पर 330 रन बनाये थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 309 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने दी ओवल मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 330 रन का अपने वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 309 रनों पर रोक दिया।  विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार दूसरी हार है। टीम को पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 104 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। मैच में 75 रन बनाने के अलावा एक विकेट लेने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश क्रिकेट स्कोर अपडेट

BAN 330/6 (50.0)

South Africa Score 309/8 (50.0)*

10:59 PM बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, बांग्लादेश (330/6) ने दक्षिण अफ्रीका (309/8) को 21 रन से हराया, मुस्तफिजुर ने तीन और सैफुद्दीन ने झटके दो विकेट, दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी हार

10:53 PM छक्का! कगीसो रबाडा के बल्ले से निकला एक लंबा छक्का लेकिन मैच लगभग हाथ से निकल चुका है। 

10:44 PM विकेट! हार के करीब दक्षिण अफ्रीका, जेपी ड्युमिनी 45 रन बनाकर बोल्ड, दक्षिण अफ्रीका को 17 गेंदों में चाहिए 44 रन। 47.1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 287/8

10:41 PM चौका! जेपी ड्युमिनी ने लगाए दो बैक टू बैच चौके। 4 गेंदों में 10 रन आ चुके हैं। अभी भी 20 गेंदों में 45 रन चाहिए। 

10:36 PM आउट! मुश्किल में दक्षिण अफ्रीका, क्रिस मोरिस के रूप में लगा 7वां झटका, जीत के लिए 25 गेंदों में चाहिए 56 रन। मुस्तफिजुर ने लिया विकेट। 

10:35 PM चौका! क्रिस मोरिस के बल्ले से निकला चौका। इस समय दक्षिण अफ्रीका को हर ओवर में लगभग 13 रन चाहिए। 

10:30 PM दक्षिण अफ्रीका मुश्किल स्थिति में है। जीत के लिए 32 गेंदों में अभी भी 65 रन चाहिए। क्रीज पर जेपी ड्युमिनी और क्रिस मोरिस हैं। 

10:20 PM आउट! 252 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा, एंडील फेलुकवायो 8 रन बनाकर आउट, मुश्किल स्थिति में दक्षिण अफ्रीका। सैफुद्दीन की गेंद पर शाकिब अल हसन ने लपका कैच। दक्षिण अफ्रीका को 43 गेंदों में 79 रन चाहिए। 

10:16 PM सैफुद्दीन लेकर आए पारी का 43वां ओवर और ड्युमिनी ने थर्ड मैन पर चौका लगाकर किया उनका स्वागत।

10:14 PM शाकिब के ओवर से आए 6 रन।

10:13 PM 42वां ओवर लेकर आए शाकिब अल हसन चौथी गेंद पर लाइन से भटके और ड्युमिनी ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप कर बटोरे चार रन।

10:10 PM मुर्तजा के ओवर से आए 10 रन, दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 54 गेंदों पर 93 रन की जरूरत।

10:08 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर फेलुक्वायो ने ऑफ साइड में लगाया शानदार चौका।

10:06 PM मैच के इस मोड़ पर सैफुद्दी ने डाला विकेट मेडन ओवर, क्या लाजवाब गेंदबाजी थी। मुर्तजा डालेंगे पारी का 41वां ओवर।

10:03 PM आउट! ओवर की पहली गेंद पर सैफुद्दी ने वैन डर दुसें को बोल्ड कर भेजा पवेलियन, दुसें ने बनाए 41 रन। द.अफ्रीका के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई।

09:59 PM मेहदी हसन का एक और शानदार ओवर इस बार दिए 5 रन। अपने 10 ओवर के स्पेल में मेहदी ने 44 रन देकर लिया एक विकेट। सैफुद्दीन डालेंगे अगला ओवर।

09:56 PM मुस्ताफिजुर का महंगा ओवर समाप्त, ओवर से दिए 15 रन। मेहदी हसन डालेंगे अपना आखिरी ओवर।

09:54 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर वैन डर दुसें ने मिड ऑन के ऊपर से उठा कर लगा दिया शानदार छक्का और अगली ही गेंद पर उन्होंने प्वॉइंट के बगल से लगाया चौका। दो गेंदों पर आए 10 रन।

09:51 PM 38वां ओवर लेकर आए मुस्ताफिजुर ने पहली गेंद पर जेपी ड्युमिनी को एलबीडब्लू आउट किया, लेकिन डीआरएस की वजह से बचे ड्युमिनी मिला जीवन दान।

09:48 PM मेहदी की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र 3 ही रन। अब दबाव पूरा दक्षिण अफ्रीका पर क्योंकि जरूरी रन रेट अब 9.50 के पास पहुंच गई है।

09:46 PM मुस्ताफिजुर का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 4 रन। मेहदी हसन डालेंगे 37वां ओवर।

09:39 PM आउट! 36वें ओवर की पहली गेंद पर मुस्ताफिजुर ने बांग्लादेश को मिलर के रूप में दिलाई चौथी सफलता, 33 रन बनाकर आउट हुए मिलर। अब बल्लेबाजी करने आए जेपी ड्युमिनी।

09:36 PM सैफुद्दीन ने दिए 5 रन। साउथ अफ्रीका को अब 90 गेंदों पर 130 रन की जरूरत। 

09:32 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर मिलर ने फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया चौका। इसी के साथ द.अफ्रीका के 200 रन और डूसन के साथ उनकी 50 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।

09:30 PM 34वें ओवर से मुस्ताफिजुर ने दिए मात्र चार रन। क्रीज पर मिलर 33 और वैन डेर डूसन 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। सैफुद्दीन डालेंगे अगला ओवर।

09:23 PM चौका! डेविड मिलर के बल्ले से निकला पहला चौका। अफ्रीकी टीम को मिलर और डूसन के बीच एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है।

09:14 PM चौका! इससे पहली गेंद पर डेविड मिलर का कैच छूटा था लेकिन इस बार उन्होंने जड़ा चौका। 

09:14 PM कैच ड्रॉप! 30वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन ने मिड ऑफ पर डेविड मिलर का एक आसान कैच छोड़ा। 

09:01 PM आउट! मेहदी हसन ने बांदग्लादेश को दिलाई तीसरी सफलता, फाफ डुप्लेसिस 62 रन बनाकर क्लीन बोल्ड, 26.4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 147/3

08:55 PM चौका! फाफ डुप्लेसिस का स्कूप शॉट और मुर्तजा को जड़ा शानदार चौका।

08:54 PM फिफ्टी! फाफ डुप्लेसिस ने 45 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 25 ओवरों में चाहिए 196 रन। 

08:40 PM डुप्लेसिस पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन जरूरी रन रेट 8 के करीब है। 22 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 115/2

08:25 PM चौका! डुप्लेसिस अच्छे अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। कवर्स के लेफ्ट से क्या शानदार चौका जड़ा। 

08:18 PM चौका! डुप्लेसिस के बल्ले से निकली लगातार दो शानदार कवर ड्राइव। बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा को जड़े दो चौके। 

08:17 PM चौका! काफी देर के बाद डुप्लेसिस के बल्ले से निकला पहला चौका। अफ्रीकी कप्तान की शानदार कवर ड्राइव। 

08:09 PM चौका! डुप्लेसिस के बल्ले से निकला पहला चौका। मिड विकेट के फील्डर के थोड़ा सा ऊपर से गई गेंद। 

07:57 PM आउट! 49 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, क्विंटन डि कॉक 23 रन बनाकर रन आउट। मेहदी हसन की गेंद पर पहले तो कीपर मुशफिकुर ने कैच छोड़ा लेकिन इसी दौरान दोनों बल्लेबाजों में तालमेल की कमी दिखी और हां.. न .. हां न में डिकॉक रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कप्तान फाफ डुप्लेसिस।

07:53 PM चौका! भाग्यशाली रहे क्विंटन डि कॉक, गेंद हवा में थी लेकिन फील्डर से थोड़ा ऊपर और चौका बटोरा। 

07:50 PM चौका! मार्करम बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। सैफुद्दीन को जड़ा एक शानदार चौका। 

07:44 PM चौका! चौके के साथ सातवां ओवर हुआ समाप्त। अंदरूनी किनारा था लेकिन कीपर उसे कलेक्ट नहीं कर आए और गेंद चार रनों के लिए चली गई। 

07:38 PM चौका! मुस्तफिजुर की गेंद पर एडन मार्करम ने जड़े लगातार बैक टू बैक दो चौके। 

07:29 PM मुस्ताफिजुर के ओवर से आए 2 रन। क्रीज पर डिकॉक 10 और मार्करम 5 रन बनाकर मौजूद।

07:24 PM दूसरे ओवर से आए 9 रन। मुस्ताफिजुर लेकर आए तीसरा ओवर।

07:22 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद डिकॉक के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन पर सीमा रेखा के पार पहुंची। डिकॉक के खाते में गया दूसरा चौका।

07:20 PM पहले ओवर से मुस्ताफिजुर ने दिए 4 रन। पारी का दूसरा ओवर डालेंगे स्पिनर महेंदी हसन।

07:19 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर डिकॉक ने प्वॉइंट के ऊपर से चौका लगाकर खोला टीम का और अपना खाता।

07:17 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरे द.अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डिकॉक और मार्करम।

06:44 PM आखिरी ओवर लेकर आए रबाडा की पहली गेंद पर महमूदउल्ला ने जड़ा छक्का। आखिरी ओवर से आए 14 रन। इसी के साथ बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के सामने रका 331 रन का लक्ष्य।

06:42 PM मॉरिस को आखिरी गेंद पर मिला मोसाद्दिक हुसैन का विकेट 20 गेंदों पर बनाए 26 रन।

06:39 PM 49वां ओवर लेकर आए मॉरिस की पहली दो गेंदों पर दो-दो रन लेने के बाद महमूदउल्ला ने तीसरी और चौथी गेंद पर जड़ दिए लगातार दो चौके। पहली चार गेंदों पर आए 12 रन।

06:37 PM फेलुक्वायो ने 48वें ओवर से दिए 11 रन इसी के साथ बांग्लादेश का स्कोर पहुंचा 300 के पार।

06:30 PM चौका! ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर मोसिद्दिक ने खोले अपने हाथ और जड़ दिया लगातार दो चौके। इस ओवर से आए 15 रन।

06:27 PM महमूदउल्ला ने चौके से किया मॉरिस का स्वागत, रबाड़ा के मिस जज की वजह से उन्हें मिली बाउंड्री।

06:26 PM रबाडा की लाजवाब गेंदबाजी ओवर से दिए मात्र 5 रन। मॉरिस डालेंगे अगला ओवर।

06:20 PM चौका! ओवर की पांचवी और गेंद पर मोसाद्दिक ने लगाए दो लगातार चौके। आखिरी ओवरों में बांग्लादेश को रनों की गति को बढ़ाना होगा।

06:17 PM ताहिर का शानदार स्पेल समाप्त, 10 ओवर में 57 रन देकर लिए दो विकेट। फेलुक्वायो डालेंगे अगला ओवर।

06:11 PM 43वां ओवर लेकर आए फेलुक्वायो ने पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज मुशफिकुर को किया आउट। वेन डर दुसे ने पकड़ी शानदार कैच।

06:08 PM ताहिर ने 42वां ओवर से दिए 4 रन।

06:04 PM मॉरिस का शानदार ओवर, दिया मात्र एक ही रन।

05:59 PM 40वें ओवर की चौथी गेंद पर ताहिर ने मिथुन को किया बोल्ड, साउथ अफ्रीका को मिली चौथी सफलता। ताहिर आज अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे हैं और वो ज्यादा से ज्यादा विकेट लेकर इसे यादगार बनाना चाहते हैं। मॉरिस लेकर आए अगला ओवर।

05:55 PM मॉरिस के ओवर से आए 5 रन। क्रीज पर मुशफिकुर 73 और मिथुन 20 रन बनाकर मौजूद।

05:51 PM मार्करम के ओवर से आए 12 रन। 39वां ओवर डालेंगे मॉरिस।

05:49 PM छक्का! एडन मार्करम लेकर आए पारी का 38वां ओवर और इस ओवर की चौथी गेंद पर मिथुन ने लेग साइड में जड़ छक्का तो वहीं अगली गेंद पर उन्होंने डाउन द ग्राउंड जड़ दिया चौका।

05:46 PM रबाडा की लाजवाब गेंदबाजी, इस ओवर से वाइड के रूप में दिया मात्र एक रन। 

05:43 PM रबाडा लेकर आए पारी का 37वां ओवर।

05:40 PM 36वां ओवर लेकर आए इमरान ताहिर ने पहली ही गेंद पर खतरनाक साबित हो रहे शाकिब अल हसन को 75 के निजी स्कोर पर किया आउट। साउथ अफ्रीका को मिली तीसरी सफलता।

05:36 PM रबाडा की शानदार गेंदबाजी, 35वें ओवर से दिए मात्र 2 रन।

05:30 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर शाकिब के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर सीमा रेखा के पार पहुंची। इसी के साथ शाकिब 74 के निजी स्कोर पर पहुंचे।

05:29 PM इमरान ताहिर लेकर आए पारी का 34वां ओवर।

05:19 PM  32वां ओवर लेकर आए ताहिर की पांचवीं गेंद पर शाकिब ने मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया एक और शानदार चौका। ताहिर के ओवर से आए 10 रन और इसी के साथ बांग्लादेश ने छूआ 200 का आंकड़ा। रबाडा डालेंगे अगला ओवर।

05:11 PM 30वां ओवर लेकर आए ताहिर की चौथी गेंद पर मुशफिकुर ने स्वीप शॉट की मदद से स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ दिया चौका। आज बांग्लादेश जमकर पीटाई कर रहा है।

05:07 PM पहली तीन गेंदें डॉट करने के बाद मुशफिकुर ने प्वॉइंट के ऊपर से लगाया करारा शॉट और बटोरे चार रन। इसी के साथ मुशफिकुर ने पूरा किया अपना 35वां अर्धशतक।

05:06 PM मॉरिस ने डाले पारी का 28वां ओवर और दिए 7 रन। अगला ओवर डालेंगे फेलुक्वायो।

05:01 PM 28वां ओवर लेकर आए मॉरिस की पहली ही गेंद पर शाकिब ने मिड ऑन और मिड विकेट की दिशा में जड़ दिए चार रन। इनको रोकना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

04:59 PM फेलुक्वायो ने डाला पारी का 27वां ओवर और दिए मात्र चार रन। बांग्लादेशी बल्लेबाजों के आगे अफ्रीका के गेंदबाजों की एक नहीं चल रही है और बल्लेबाज आसानी से उनके आक्रमण का सामना कर रहे हैं।

04:55 PM ओवर की आखिरी शॉट पिच गेंद पर चौका लगाकर शाकिब अल हसन ने पूरा किया अपना अर्धशतक। बांग्लादेश अब यहां से 300 रन की ओर देख रही होगी।

04:50 PM जिस तरह मुशफिकुर ने ड्युमिनी का स्वागत किया था उसी तरह उन्होने ओवर का अंत भी किया। आखिरी गेंद पर उन्होंने कवर की दिशा में जड़ चौका। इस ओवर से आए 10 रन। मॉरिस डालेंगे अगला ओवर।

04:47 PM 25वां ओवर लेकर आए ड्युमिनी की पहली ही गेंद पर मुशफिकुर ने चौका लगाकर किया उनका स्वागात। शानदार टच में दिखाई दे रहे है ये खिलाड़ी।

04:46 PM मॉरिस के ओवर से आए 5 रन। इसी के साथ बांग्लादेश के पूरे हुए 150 रन।

04:41 PM 23वां ओवर से आए 8 रन। अगला ओवर डालेंगे क्रिस मॉरिस।

04:40 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम ने मिड ऑफ के बगल से लगाया चौका। यह उनकी पारी का तीसरा चौका है।

04:39 PM गेंदबाजी में बदलाव, एडन मार्करम लेकर आए पारी का 23वां ओवर।

04:38 PM चौका! इस बार शाकिब को चौका जरूर मिला लेकिन भाग्यशाली रहे। इमरान ताहिर की गुगली पर कीपर से गेंद मिस हो गई और चौका मिला। 

04:31 PM चौका! इमरान ताहिर अपना दूसरा ओवर लेकर आए और पहली ही गेंद पर रहीम को चौका मिला। हालांकि ये मिसफील्ड का चौका मिला।

04:30 PM चौका! शाकिब अल हसन ने एडन मार्करम को जड़ा चौका। 

04:19 PM छक्का! काफी देर बाद बांग्लादेश के लिए कोई बाउंड्री आई। इस बार शाकिब अल हसन ने मोरिस को जड़ा छक्का। 

04:14 PM दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की है। 15 ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश का स्कोर 88/2

04:01 PM चौका! बल्लेबाजी के लिए आए हैं मुशफिकुर रहीम ने क्रिस मोरिस को जड़ा एक करारा शॉट। चार रन बटोरे। 

03:58 PM आउट! 75 के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, सौम्या सरकार 42 रन बनाकर क्रिस मोरिस का शिकार बने। 

03:51 PM चौका! आज सौम्या सरकार का दिन है। इस बार स्वीपर कवर के थोड़ा ऊपर से जड़ा एक शानदार चौका। 

03:47 PM चौका! तमीम के जाने के बाद शाकिब अल हसन आए हैं बल्लेबाजी के लिए। 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर रबाडा को चौका जड़कर खाता खोला।

03:43 PM आउट! एंडिले फेहलुकवेओ ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई पहली सफलता, तमीम इकबाल 16 रन बनाकर आउट, 8.2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 60/1

03:36 PM चौका! सौम्या सरकार शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। रबाडा के खिलाफ दो स्लिप के साइड से चौका बटोरा।

03:34 PM लुंगी एंगिडी के 7वें ओवर में 13 रन आए। इस ओवर में सौम्य सरकार ने दो चौके और एक चौका तमीम इकबाल ने जड़ा। दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

03:27 PM रबाडा के ओवर से आए 9 रन। क्रीज पर तमिम 12 और सरकार 18 रन बनाकर मौजूद।

03:26 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर तमीम इकबाल ने लगाया अपनी पारी का पहला चौका। बांग्लादेश की गाड़ी अब रफ्तार पकड़ रही है।

03:25 PM छठा ओवर लेकर आए रबाडा ने तीसरी गेंद शॉट डालनी चाही, लेकिन गेंद में उछाल ज्यादा थी इस वजह से उन्होंने कीपर को भी बीट किया। इस तरह बांग्लादेश के खाते में गए 5 रन।

03:23 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद सरकार के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई, लेकिन गेंद फील्डर से थोड़ी दूर रही और सरकार को मिले चार रन। सरकार के ओवर से आए 14 रन।

03:21 PM बैक टू बैक चौके लगाते हुए सौमय सरकार, एनगिडी की तीसरी और चौथी गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में लगातार दो चौके लगाए।

03:18 PM रबाडा के ओवर से आए 5 रन। एनगिडी डालेंगे पांचवा ओवर।

03:14 PM एनगिडी का शानदार ओवर, दिए मात्र 2 रन। बांग्लादेश की टीम होमवर्क करके आई है, उन्होंने बाकी टीमों के मैच देखें है कि किस तरह सभी टीमों ने शुरुआत में विकेट खोए हैं। इस वजह से वो धीमी बल्लेबाजी करके विकेट नहीं देना चाहते। रबाडा डालेंगे चौथा ओवर।

03:12 PM लुंगी एनगिडी डालेंगे पारी का तीसरा ओवर।

03:10 PM बांग्लादेश की सदी हुई शुरुआत, पहले दो ओवर में बिना विकेट खोए बनाए 7 रन।

03:00pm बांग्लादेश की तरफ से ओपनिंग करने तमीम इकबाल और सौम्य सरकार मैदान में आए, पहला ओवर साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिदी ले कर आए हैं।

02:30pm साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला।  

साउथ अफ्रीका प्लेयिंग 11:- क्विंटन डी कॉक (wk), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (c), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर

बांग्लादेश प्लेयिंग 11:- तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (wk), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (c), मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान

01:30pm टॉस, भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे होगा जबकि पहली गेंद 3 बजे फेंकी जाएगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (w), हाशिम अमला, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (c), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, ड्वाइन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवेओ, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिदी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिस।

बांग्लादेश-  तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), सौम्या सरकार, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, महमुदुल्लाह, मशरफे मुर्तजा (सी), मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन, अबू जायेद, मोसद्द्क हुसैन।

 

Latest Cricket News