आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग में फंसे भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने अभी भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। कुछ ही महीनों पहले 7 साल के वनवास के बाद श्रीसंत पर आजीवन बैन हट चुका है जिसके बाद वह चाहते हैं कि वह भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलें।
श्रीसंत ने इंडिया टुडे से कहा, "मुझे उम्मीद है कि किसी दिन मैं फिर से भारत के लिए खेल सकूंगा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मुझे उत्साहित करती है और मेरा लक्ष्य यही खेलना होगा। मेरा पहला लक्ष्य केरल टीम में प्रवेश करना है, और वहां एक प्रभाव बनाने की उम्मीद है। उम्मीद है कि एक दिन मैं खुद को भारत के रंग में वापस देखूंगा इसके लिए मुझे जो भी करना पड़े मैं करूंगा।''
श्रीसंत ने इसी के साथ बताया कि जब वह बैन झेल रहे थे तब अधिकतर खिलाड़ियों ने उनसे दूरी बना ली थी, लेकिन लक्ष्मण और सहवाग जैसे खिलाड़ी उनसे बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - एस बद्रीनाथ का है मानना, लॉकडाउन से मिले ब्रेक में क्रिकेटर्स फिर से कर सकते हैं अपने लक्ष्य को निर्धारित
श्रीसंत ने बताया "अब मेरी काफी खिलाड़ियों से बातचीत होती है, मैंने हाल ही में सचिन पाजी से ट्विटर पर बात की, वीरू पाजी से मैं मैसेज में बात करता रहता हूं। गौतम गंभीर से हाल ही में मैं मिला था। लेकिन सार्वजनिक रूप से सहवग-लक्ष्मण के साथ तीन-चार खिलाड़ियों को छोड़कर सभी मुझसे दूरी बनाए रखते थे।"
इसके आगे उन्होंने कहा "मेरे खिलाफ अदालत में कार्रवाई चल रही थी, मैं उनके डर को समझ सकता था इस वजह से मैंने भी कभी आगे जाकर उनसे बातचीत नहीं की। लेकिन वक्त के साथ चीजें बदली और मैं कुछ समय पहले हरभजन सिंह से एयरपोर्ट पर मिला था। तब मैंने उनसे कहा था कि जब मैं खेलना शुरू करूंगा तो अपकी कंपनी भज्जीस्पोर्ट्स द्वारा बनाए गए बैट का इस्तेमाल करूंगा।"
ये भी पढ़ें - ना सचिन ना कोहली, ये है केएल राहुल का ऑल टाइम फेवरेट बल्लेबाज
बता दें, वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच श्रींसत का आखिरी वनडे मैच था। इस मैच में श्रीसंत ने 8 ओवर में 52 रन लुटाए थे, जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।
Latest Cricket News