ब्रिस्बेन। बिग बैश लीग फ्रेंजाइजी (बीबीएल) ब्रिस्बेन हीट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट गेंदबाज रायन हैरिस को बीबीएल के 2019-20 सीजन के लिए अपना स्पेशेलिस्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। हैरिस मुख्य कोच डारेन लेहमन और सहायक कोच जेम्स होप्स के साथ मिलकर काम करेंगे।
हैरिस अभी नेशनल क्रिकेट सेंटर में हाई परफारमेंस कोच हैं और बीबीएल के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर-19 यूथ कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की यू-19 टीम को बतौर कोच अपनी सेवाएं देंगे।
बता दें कि हैरिस श्रीलंका के साथ जारी टी-20 सीरीज के लिए मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ टीम के गेंदबाजी कोच भी हैं।
Latest Cricket News