भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने खुलासा किया है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल उनकी गेंदबाजी की स्पीड देख काफी दंग रह गए थे। नवदीप सैनी IPL मैच की एक घटना को याद करते हुए बताया, "जब आईपीएल के एक मैच के दौरान रसेल ने मेरी गेंदबाजी का सामना किया था तो वह स्पीड से काफी हैरान हो गए थे। अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर नवदीप सैनी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।
इंस्टाग्राम पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सैनी ने कोलकाता में हुए उस मैच को याद किया जब रसेल ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को बताया था कि वह सैनी की गेंदबाजी से काफी आश्चर्यचकित थे। इस दौरान रसेल ने कहा था कि नवदीप इतना पतला होने के बावजूद इतनी तेज गति से कैसे गेंदबाजी कर सकता है।
नवदीप सैनी ने कहा, "आरसीबी और नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता में एक मैच हुआ था। उस मैच में मैंने रसेल के खिलाफ गेंदबाजी की थी। मैंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की थी। इसके बाद रसेल ने विराट पाजी से कहा: "दिखने में तो पतला सा लड़का है लेकिन लड़का गेंदबाजी बहुत तेज करता है।" विराट पाजी ने बाद में जब मुझे बताया तो मैं काफी खुश हुआ। जब कोई विदेशी खिलाड़ी इस तरह से आपके बारे में बात करता है, तो यह वास्तव में बहुत अच्छा लगता है।"
भारतीय कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर आईपीएल के फाइनल में तीन बार पहुंची लेकिन एक भी बार खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। विराट की कप्तानी के बारें में सैनी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आईपीएल में पहली बार खेलने के दौरान कोहली ने मेरा काफी हौंसला बढ़ाया जिससे मुझसे काफी मदद मिली। जिम में भी उन्हें देखकर लगता है कि वह अपना 110 प्रतिशत देते हैं और मैदान पर भी यही देखने को मिलता है।" सैनी ने भारतीय पेस अटैक को दुनिया में सबसे बेहतर बताते हुए कहा कि उन्होंने इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों से बहुत कुछ सीखा है।
Latest Cricket News