A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी ने रुबेल हुसैन को लगाई फटकार

आईसीसी ने रुबेल हुसैन को लगाई फटकार

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को कड़ी फटकार लगाई है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया है।

<p>Rubel Hossain</p>- India TV Hindi Rubel Hossain

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को कड़ी फटकार लगाई है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया है। आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, रुबेल को मंगलवार को देहरादून में अफगानिस्तान के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अंपायर के फैसले पर असहमति जताने का दोषी पाया गया। रुबेल को आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। 

रुबेल ने अफगानिस्तान की पारी के 11वें ओवर में शमीउल्लाह शेनवारी के खिलाफ पगबाधा की अपील की थी जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाज जोर-जोर से हाथ झटकने लगे। मैच के बाद रेफरी एंडी पाइक्रोफ्ट ने उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया। रुबेल ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई नहीं की जाएगी। 

Latest Cricket News