RSA vs PAK : टखने की चोट के कारण शादाब खान दक्षिण अफ्रीकी दौरे से हुए बाहर
पीसीबी ने कहा कि चोट का उपचार परंपरागत तरीके से किया जाएगा और शादाब को चार सप्ताह तक खेल से बाहर रहना होगा। बोर्ड ने हालांकि यह नहीं बताया कि शादाब टीम के साथ बनें रहेंगे या स्वदेश लौटेंगे।
कराची। पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर हो गये हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को कहा कि यह लेग स्पिन आलराउंडर रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गया था जिसके कारण वह चार सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे।
La Liga: एटलेटिको मैड्रिड को सेविला के हाथों मिली 0-1 से करारी हार
पीसीबी ने कहा कि चोट का उपचार परंपरागत तरीके से किया जाएगा और शादाब को चार सप्ताह तक खेल से बाहर रहना होगा। बोर्ड ने हालांकि यह नहीं बताया कि शादाब टीम के साथ बनें रहेंगे या स्वदेश लौटेंगे।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे सात अप्रैल से खेला जाएगा। इसके बाद 10 अप्रैल से दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी।
IPL 2021 : चेतेश्वर पुजारा को टी20 क्रिकेट के लिए राहुल द्रविड़ से मिली थी ये सलाह
बात दूसरे मुकाबले की करें तो सलामी बल्लेबाज फखर जमां की 155 गेंद में 193 रन की पारी के बाद भी पाकिस्तान को दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 341 रन बनाने के बाद जमां की शानदार पारी के बाद भी पाकिस्तान को नौ विकेट पर 324 रन पर रोक दिया।
जीत के लिए 342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए जमां अपना दूसरा दोहरा शतक बनाने से चूक गये लेकिन उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदिवसीय में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इससे पहले यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम था जिन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 185 रन की पारी खेली थी।
क्रिकेट में सट्टेबाजी को वैध करने के पक्ष में नहीं हैं बीसीसीआई के नए एसीयू चीफ शब्बीर हुसैन
मैन ऑफ द मैच जमां के अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। उन्होंने 155 गेंद की पारी के दौरान दूसरे विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम (31) के साथ 63 और आठवें विकेट के लिए शाहीन शाह अफरीदी (05) के साथ 68 रन की साझेदारी की। आखिरी ओवर में ऐडन मार्कराम के सीधे थ्रो पर रन आउट होने से पहले उन्होंने 18 चौके और 10 छक्के जड़े। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिच नोर्जे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 63 रन देकर तीन विकेट लिये।
IPL 2021 : CSK का बड़ा बयान, कहा मोइन अली ने नहीं किया था लोगो हटाने का अनुरोध
इससे पहले विकेटकीपर क्विटोन डिकॉक (80) ने मार्कराम (39) के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करने के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा (92) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरूआत दिलायी। अनुभवी डिकॉक के आउट होने के बाद बावुमा को शानदार लय में चल रहे रासी वेन डर डुसेन का अच्छा साथ मिला। डुसेन ने 37 गेंद की आक्रामक पारी में 60 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 10.3 ओवर में 101 रन जोड़ दिये।
डेविड मिलर ने आखिरी ओवरों में 27 गेंद में नाबाद 50 रन की ताबड़तोड पारी खेल दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 340 रन के पार पहुंचाया। हारिस राउफ ने पाकिस्तान के लिए तीन विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत से तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गयी। पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय को तीन विकेट से जीता था। श्रृंखला का तीसरा मैच सात अप्रैल को खेला जाएगा।