A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड का बड़ा फैसला, रोटेशन नीति को किया खत्म

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड का बड़ा फैसला, रोटेशन नीति को किया खत्म

इंग्लैंड ने रोटेशन नीति को खत्म करने का फैसला किया है और वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत टीम उतारेगा। 

<p>भारत के खिलाफ सीरीज...- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड का बड़ा फैसला, रोटेशन नीति को किया खत्म

लंदन| इंग्लैंड ने रोटेशन नीति को खत्म करने का फैसला किया है और वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत टीम उतारेगा। इंग्लैंड को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में इंग्लैंड ने आईपीएल से लौटे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया था।

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने इस बात की पुष्टि की है कि रेस्ट और रोटेशन का पीरियड खत्म हो चुका है और टीम अगस्त-सितंबर में भारत के खिलाफ और इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत टीम उतारेगी।

रूट ने क्रिकइंफो से कहा, "हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हमें रोटेशन नीति को पीछे छोड़ना होगा। उम्मीद करता हूं कि सब फिट रहें जिससे हम मजबूत टीम उपलब्ध करा सकें।"

उन्होंने कहा, "हमें दो बेहतरीन टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने है लेकिन यह हमारे लिए अच्छा अवसर भी है। अगर सभी लोग फिट रहे तो हम अच्छी टीम के साथ उतर सकते हैं।"

Latest Cricket News