हैदराबाद: वेस्टइंडीज के आल राउंडर रोस्टन चेज का मानना है कि युवा पृथ्वी शॉ की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत के सीनियर खिलाड़ी बिना किसी दबाव के आसानी से खुलकर खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज शॉ ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कैरेबियाई आक्रमण के खिलाफ 53 गेंद में 70 रन की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को शानदार शुरूआत करायी।
चेज ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि वे उससे अच्छी शुरूआत कराने की उम्मीद करते हैं और दूसरे खिलाड़ी जो काफी परिपक्व हैं, वे आते हैं और एक या दो रन लेकर पारी को आगे बढ़ाते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि यह उनकी रणनीति थी कि यह युवा खिलाड़ी आक्रामक खेल दिखाये जिससे उसके बाद बल्लेबाजी के लिये आने वाले खिलाड़ियों के लिये आसानी हो जाये। हमने उनके बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश की। उनके तेजी से शुरूआत करने के बाद हमने काफी डेफिंसिव मैदान सजाया और उन पर दबाव बनाने की कोशिश की और इसका हमें फायदा भी मिला। लेकिन मैदान में कुछ खामियों का हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। ’’
Latest Cricket News