A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ WTC Final: रॉस टेलर ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो केन भी न बना सके, ऐसा करने वाले पहले कीवी बने

IND vs NZ WTC Final: रॉस टेलर ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो केन भी न बना सके, ऐसा करने वाले पहले कीवी बने

रॉस टेलर ने कीवी टीम के लिए कुल 18007 रन बना लिए हैं जो किसी भी अन्य कीवी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यदा हैं।

<p>Ross Taylor becomes first new zealand cricketer to...- India TV Hindi Image Source : GETTY Ross Taylor becomes first new zealand cricketer to complete 18000 international runs

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने एक ऐसा रिकॉर्ड कामय किया है जो टीम के कप्तान केन विलियमसन भी नहीं बना सके हैं। रॉस टेलर 18 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने हैं।

आज उन्होंने साउथहैंपटन के हैंपशायर बाउल में खेलते हुए 11 बनाए और मोहम्मद शमी को अपना विकेट थमा बैठे। उन्होंने कीवी टीम के लिए कुल 18007 रन बना लिए हैं जो किसी भी अन्य कीवी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यदा हैं।

रॉस टेलर ने टेस्ट करियर में 7506 रन बनाए, वनडे में 8581 रन बनाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 1909 रन हैं।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज-

रॉस टेलर- 18007 रन

स्टीफेन फ्लेमिंग- 15289 रन

केन विलियमसन- 15131* रन

Latest Cricket News