भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शनिवार को संन्यास का ऐलान किए हुए कुछ दी देर हुई थी कि उनके साथी खिलाड़ी और करीबी दोस्त सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस ही दिन दो खिलाड़ियों के विदाई से क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर भी हैरान रह गए। यही वजह है कि जब रैना के संन्यास की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो इस खिलाड़ी को शानदार करियर के लिए मिलने वाली बधाईयों की बाढ़ आ गई।
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद रैना को उनके शानदार करियर और भविष्य के लिए सचिन और रोहित समेत कई क्रिकेटरों ने शुभकामनाएं दी। सचिन ने ट्वीट किया, "बधाई हो, भारत की ओर से शानदार खेलने के लिए सुरेश। तुम्हारे डेब्यू टेस्ट के दौरान हमारी साझेदारी और ऑन-फील्ड की बातचीत मुझे आज भी याद है! आपको भविष्य के के लिए शुभकामनाएं।"
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लिखा, "शानदार करियर के लिए भावेश को बधाई। भविष्य के लिए गुडलक।" रोहित शर्मा ने रैना के संन्यास पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, "थोड़ा चौंकाने वाला लेकिन मुझे लगता है कि जब आप महसूस करते हैं, तो फैसला ले लेते हैं। बढ़िया करियर भाई, आपका रिटायरमेंट अच्छा हो, मुझे अभी भी वो समय याद है, जब हम टीम में आए थे। आगे के लिए शुभकामनाएं सुरेश रैना।"
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "शानदार करियर के लिए बधाई रैना। हमेशा क्रिकेट के मैदान पर आपके द्वारा दिखाई गई ऊर्जा और प्रतिबद्धता का आनंद लिया। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ। भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।"
Latest Cricket News