हाल ही में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। 32 साल के प्रवीण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और आखिरकार उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब रोहित शर्मा प्रवीण कुमार के संन्यास से खासा इमोश्नल नजर आए। रोहित ने ट्वीट किया और कहा, 'हमने लगभग एकसाथ ही देश के लिए खेलना शुरू किया था। साथ में खेलने के दौरान हमने काफी मस्ती, हंसी-मजाक की और अच्छी क्रिकेट खेली। सीबी सीरीज के दूसरे फाइनल में मैं उनके खतरनाक स्पेल को कभी नहीं भूल सकता। उनका वो गेंदबाजी स्पेल जादूई था। मेरे दोस्त, भाई और टीम के साथी खिलाड़ी को भविष्य की शुभकामनाएं।'
Highlights
- साथ खिलाड़ी के संन्यास पर रोहित हुए भावुक
- रोहित ने प्रवीण कुमार को भविष्य की बधाई दी
- प्रवीण कुमार ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा है
आपको बता दें कि रोहित और प्रवीण ने साल 2007 में ही वनडे डेब्यू किया था। प्रवीण ने भारत के लिए 6 टेस्ट में 27, 68 वनडे मैचों में 77 और 10 टी20 मैचों में 8 विकेट झटके थे। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने ट्वीट में जिस सीबी सीरीज के फाइनल की बात की है उसमें प्रवीण ने गजब की गेंदबाजी की थी और 10 ओवरों में 46 रन देकर 4 बड़े विकेट हासिल किए थे। प्रवीण की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली थी।
प्रवीण ने संन्यास लेने के दौरान बयान दिया था और कहा था, 'मैं दिल से खेला और दिल से गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि अब दूसरे खिलाड़ियों को समय देने का वक्त आ गया है। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से अब युवा खिलाड़ियों का करियर खराब हो और इसलिए मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं।' प्रवीण कुमार ने साल 2007 में वनडे में डेब्यू किया था।
Latest Cricket News