भारत और इंग्लैंड के बीच चेपक में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने अपना शिकंजा कसा हुआ है। इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट ने 218 रन की पारी खेलकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। मैच के दूसरे दिन जब कोई भारतीय गेंदबाज जो रूट को आउट नहीं कर पा रहा था तो विराट कोहली ने गेंद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में दे दी।
ये भी पढ़ें - Australian Open 2021: ओसाका और अजारेंका ने ग्रैंडस्लैम के प्रैक्टिस टूर्नामेंट से नाम लिया वापिस
रोहित शर्मा ने अभी तक दो ही ओवर डाले हैं जिसमें उन्होंने 7 ही रन दिए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे वह सुर्खियों में आ गए। दरअसल, चाय से पहले आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के ऐक्शन की नकल उतारी।
देखें वीडियो
ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ब्रुस टेलर का 77 साल की उम्र में निधन, नहीं टूट पाया है उनका यह रिकॉर्ड
बात मुकाबले की करें तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 485 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जोस बटलर के साथ डोम बेस मौजूद हैं।
इंग्लैंड को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाने में उनके कप्तान जो रूट का अहम रोल रहा है। रूट ने अपनी 218 रन की पारी के दौरान 19 चौके और दो छक्के लाए। उनको भारतीय स्पिनर शहबाज नदीम ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : जो रूट ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, इस मामले में सचिन को छोड़ा पीछे
रूट के अलावा सिबली ने 87 और बेन स्टोक्स ने 82 रन की शानदार पारी खेली।
बात भारतीय गेंदबाजों की करें तो जसप्रीत बुमराह, शहबाज नदीम और आर अश्विन को दो-दो विकेट मिले हैं। वहीं इशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर अभी तक अपनी पहली विकेट की तलाश में हैं।
उम्मीद लगाई जा रही है कि आज के दिन के आखिरी ओवरों में इंग्लैंड पारी घोषित कर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुला सकती है। इस दौरान इंग्लिश गेंदबाजों की कोशिश भारत को एक या दो झटके देने की होगी।
Latest Cricket News