A
Hindi News खेल क्रिकेट ऋषभ पंत या संजू सैमसन ? रोहित शर्मा ने बताया बांग्लादेश के खिलाफ किसे मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका

ऋषभ पंत या संजू सैमसन ? रोहित शर्मा ने बताया बांग्लादेश के खिलाफ किसे मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका

मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन से ऊपर ऋषभ पंत को मौका देंगे।

Rohit Sharma, Rishabh pant, Sanju Samson, India vs Bangladesh, Arun Jaitley Stadium, Team India- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन से ऊपर ऋषभ पंत को मौका देंगे।

भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन से ऊपर ऋषभ पंत को मौका देंगे। सैमसन ने घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई है, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह खराब फॉर्म में चल रहे पंत की जगह टीम इंडिया में शामिल होंगे।

रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रसे कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत को अपना समर्थन देते हुए कहा  "दोनों विकेटकीपर (ऋषभ पंत और संजू सैमसन) हमारे पास बहुत अच्छे प्रतिभावान हैं, लेकिन हम पंत के साथ टिके रहेंगे। यह प्रारूप है जिसने उन्हें पहचान दी है। हमें उसे थोड़ा और समय देना चाहिए, हमें पता है कि  यदि उसका दिन है तो वो मैच को आगे ले जा सकता है।"

बता दें, पंत ने भारत के लिए अभी तक 20 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 की औसत से 325 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 65 रन का रहा जो उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। बात पंत की आखिरी 10 पारियों की करें तो वो महज 2 बार ही 30 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी 20  श्रृंखला के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुनाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर।

Latest Cricket News