A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा ने यो-यो टेस्ट के लिए BCCI से मांगा समय, रविवार को देना होगा टेस्ट

रोहित शर्मा ने यो-यो टेस्ट के लिए BCCI से मांगा समय, रविवार को देना होगा टेस्ट

विराट कोहली, एम एस धोनी, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस का सबूत देने के लिए यो-यो टेस्ट पास करना है। कई खिलाड़ी इसे पास कर चुके हैं। तो वहीं, अंबाती रायडू इस टेस्ट को पास करने से चूक गए और वो टीम इंडिया से बाहर होने की कगार पर हैं। वहीं, स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा को भी अब इस टेस्ट से गुजरना होगा। रोहित को पहले 15 जून को यो-यो टेस्ट देना था। लेकिन वो इस समय रूस में हैं और इस कारण उन्होंने बीसीसीआई से इसके लिए समय मांगा था।

बीसीसीआई ने रोहित को रविवार को यो-यो टेस्ट देने को कहा है। मामले की जानकारी देते हुए सबा करीम ने कहा, 'रोहित फिलहाल एक घड़ी के प्रचार के सिलसिले में रूस में हैं और उन्होंने यो-यो टेस्ट की तारीख टालने के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया था। यो-यो टेस्ट की तारीख का कोई नियम नहीं है और इसलिए अब वो रविवार को इस टेस्ट को देंगे।' आपको बता दें कि रायडू यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे और इस कारण अब वो टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे।

रायडू के विकल्प के लिए सुरेश रैना को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि सेलेक्टर्स मनीष पांडे, क्रुमाल पंड्या, अजिंक्य रहाणे के नाम पर भी विचार कर रहे हैं। लेकिन 200 से ज्यादा वनडे खेल चुके रैना को रायडू की जगह लेने के लिए सबसे आगे माना जा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि रायडू की जगह सेलेक्टर्स किसे मौका देते हैं। भारतीय टीम पहले 27 और 29 जून को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी और इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और वनडे और फिर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

Latest Cricket News