A
Hindi News खेल क्रिकेट ये हैं टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज़

ये हैं टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज़

न्यूजीलैंड के खिलाफ सिरीज़ के पहले टी-20 मैच में 80 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

rohit sharma- India TV Hindi rohit sharma

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ सिरीज़ के पहले टी-20 मैच में 80 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा अब टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली टी-20 में कॉलिन मुनरो की गेंद पर दूसरा छक्का जड़ते ही सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामल में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित शर्मा के 257 टी-20 मैचों में 268 छक्के लगा चुके हैं। वहीं 259 टी-20 मैचों में सुरेश रैना 265 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सिक्सर किंग युवा सिंह हैं। युवी टी-20 में 244 छक्के जड़ चुके हैं। चौथे नंबर पर 227 छक्कों के साथ महेन्द्र सिंह धोनी और 5वें नंबर पर 217 छक्कों के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं।

वैसे टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल टी-20 में 772 छक्के लगा चुके हैं।

Latest Cricket News