A
Hindi News खेल क्रिकेट हो गया खुलासा, तो इस वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप हुए 'हिटमैन' रोहित शर्मा!

हो गया खुलासा, तो इस वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप हुए 'हिटमैन' रोहित शर्मा!

रोहित ने मौजूदा सीरीज की 4 पारियों में 19.50 की औसत से सिर्फ 78 रन ही बनाए हैं।

रोहित शर्मा- India TV Hindi रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कमजोर रक्षात्मक तकनीक के कारण उनका प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है। कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई भी विशेषज्ञ भारतीय बल्लेबाज मौजूदा सीरीज के दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। लगातार दो हार के साथ भारत ने सीरीज भी गंवा दी। 

श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान एकदिवसीय मैचों में तीसरा दोहरा शतक और अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित के ‘मौजूदा फार्म’ को देखते हुए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की जगह उन्हें टीम में चुना गया था लेकिन रोहित ने हर किसी को निराश किया और चार पारियों में 19.50 की औसत से सिर्फ 78 रन ही बना सके। 

रोहित की बल्लेबाजी पर जोन्स ने कहा, ‘‘ मैंने उन्हें देखा है और वो बेहद ही प्रतिभासाली खिलाड़ी हैं। लेकिन आपके खेल में गलती तब होती है जब आपका रक्षात्मक पहलू कमजोर होता है और वो अपनी रक्षात्मक तकनीक के कारण विफल हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में आपकी बल्लेबाजी का 70 प्रतिशत हिस्सा रक्षात्मक तकनीक पर निर्भर करता है और वनडे में इसकी जरूरत 40 प्रतिशत होती है। उनकी रक्षात्मक तकनीक उन्हें विफल बना रही है। उन्हें अपनी रक्षात्मक तकनीक पर सुनील गवास्कर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और यहां तक कि विराट कोहली की तरह भरोसा होना चाहिए।’’ 

जोन्स ने कहा कि भारत को टीम चयन के मुद्दों को हल करने के लिए दक्षिण अफ्रीका जैसे कड़े दौरे की जरूरत थी। उन्होंने कहा, ‘‘अपको टीम का संयोजन सही करने के लिए ऐसे दौरे की जरूरत होती है ताकि यह पता चल सके कि खिलाड़ी दक्ष हैं या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर अगली सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती तो रवि (शास्त्री) और कोहली उन्हें कह सकते हैं कि हमने आपको मौका दिया।’’ 

Latest Cricket News