वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर किए जाने पर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने कहा, "धोनी श्रीलंका में निदाहस ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे। धोनी का टीम में नहीं होना खलता है। उनकी मौजूदगी से ही सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि काफी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है विशेषकर युवा खिलाड़ियों का।" मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के मुताबिक, धोनी का टी20 करियर खत्म नहीं हुआ है। उन्हें टीम से बाहर रखने का मतलब है कि हम विकटों के पीछे मजबूत विकल्प की तलाश कर रहे हैं।
वहीं खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 टीम के चयन के बाद कहा था कि धोनी अब भी टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने टी20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत जैसे किसी खिलाड़ी को और मौके देने के लिए खुद को किनारे किया है। कोहली ने कहा, "धोनी वैसे भी हमारे लिए वनडे खेलते हैं, उस हिसाब से वो केवल युवा खिलाड़ियों की मदद करना चाह रहे हैं। ना कि जो दूसरे लोग सोच रहे हैं और मैं बतौर कप्तान आपको इस बात का यकीन दिला सकता हूं।"
आपको बता दें कि 2006 में टी20 की शुरुआत से भारत ने कुल 107 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और धोनी इनमें से 93 मैचों का हिस्सा रहे हैं। 2007 में भारत को टी-20 विश्व कप खिताब जिताने वाले धोनी ने 37.17 के औसत से 1,487 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। इस बीच धोनी का स्ट्राइक रेट 127.90 का रहा है। बता दें कि भारत इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा। इस सीरीज से भी धोनी को बाहर रखा गया है।
गौरतलब है कि शिखर धवन (92) और ऋषभ पंत (58) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से भारत ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे मेजबान भारत ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Latest Cricket News