पृथ्वी शॉ के चोटिल होन के बाद रोहित शर्मा और मुरली विजय में से कौन है ओपनिंग बल्लेबाज का प्रबल दावेदार?
भारतीय क्रिकेट प्रेमियो के लिए आज के दिन की सुबह एक बुरी खबर के साथ शुरु हुई, ये खबर थी पृथ्वी शॉ के एडिलेड यानी पहले टेस्ट मैच से बाहर होने की।
भारतीय क्रिकेट प्रेमियो के लिए आज के दिन की सुबह एक बुरी खबर के साथ शुरु हुई, ये खबर थी पृथ्वी शॉ के एडिलेड यानी पहले टेस्ट मैच से बाहर होने की। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रहा है, इस मैच में बाउंड्री के पास कैच पकड़ने के दौरान पृथ्वी शॉ का पैर मुड़ गया और वो चोटिल हो गए। ये चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा।
भारत पिछले कुछ समय से सलामी बल्लेबाजों की परेशानी से जूझ रहा है। अब भारत को पृथ्वी शॉ जैसा निडर सलामी बल्लेबाज मिला था, लेकिन अब वो भी चोटिल हो गया है। शॉ ने अपनी काबलियन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखा दी थी, वहां उन्होंने दो मैचों में 118.50 की लाजवाब औसत से 237 रन बनाए थे। शॉ की इस परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बड़े दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।
लेकिन चोटिल होने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी से जूझना पड़ेगा। इंग्लैंड में खराब फॉर्म की वजह से धवन को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है। ऐसे में भारत के पास केएल राहुल के अलावा मुरली विजय ही ओपनर के रूप में बचते हैं, लेकिन मुरली विजय भी अच्छी फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ उनकी फॉर्म इतनी खराब थी कि उन्होंने वहां खेले 2 मैचों में मात्र 26 रन बनाए थे और इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 20 का था। भारत ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीत हासिल करने के इरादे से पहुंचा है ऐसे में टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले भारत के लिए सलामी जोड़ी से जूझना काफी मुश्किलें पैदा कर रहा है।
जाहिर सी बात है भारत पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और मुरली विजय के साथ जाएगा, लेकिन सवाल अब यह उठता है कि अगर ये दोनों खिलाड़ी पहले टेस्ट में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए तो भारत इनकी जगह किसे ओपनिंग कराए।
ऐसी स्थिती में सिर्फ एक ही नाम सामने आता है और वो है रोहित शर्मा का। रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहां उन्होंने 4 इनिंग में मात्र 78 ही रन बनाए थे। पिछले काफी समय से रोहित टेस्ट क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे हैं जिस वजह से वो टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकामयाब रहे हैं, लेकिन बता दें रोहित टेस्ट मैच में भारत के लिए 5वें या फिर 6ठें स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं जिस वजह से उन्हें अधिकतर समय निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करनी पड़ती है।
अगर रोहित को टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो वो इस मौके को जरूर दोनों हाथों से लपकना चाहेंगे। रोहित भारत के लिए नीली जर्सी में खेलते हुए काफी अच्छा परफॉर्म करते हैं जिस वजह से उन्होंने टी20 और वनडे टीम में अपना स्थान पक्का कर रखा है। अगर यहां उन्हें एक बार टेस्ट मैच में ओपनिंग करने का मौका मिलता है तो रोहित टेस्ट क्रिकेट में भी बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
अगर भरात को यह टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उन्हें ओपनर्स के फेल होने के बाद तुरंत ही रोहित शर्मा को एक मौका देना चाहिए।