कोलकाता: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में जीत से पहले भारत के सामने आई मुश्किल स्थिति पर कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे गलतियों से सीखेंगे।
वेस्टइंडीज की ओर से बनाए गए कुल 110 रनों के बाद भारत आठवें ओवर में 45 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था। हालांकि, बाद में दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और के एल राहुल एवं पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।
रोहित ने कहा,‘‘हम जानते थे कि वेस्टइंडीज की ओर से बनाए गए रनों का पीछा करना आसान नहीं है। उम्मीद है कि हम इन गलतियों से सीखेंगे।’’
ईडन गार्डेन्स में खेले गए इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के मिले 110 रनों के लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर लिया।
Latest Cricket News