भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह विश्व कप उठाना चाहते हैं, जिसे वह 'हर चीज का शिखर' कहते हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 2007 टी 20 विश्व कप जीता है, लेकिन पचास ओवर टूर्नामेंट में उनका वर्ल्ड कप जीतना अभी बाकी है।
बता दें, साल 2011 में रोहित वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया का सदस्य थे। हालांकि, इन दोनों ही टूर्नामेंट में भारत को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था। 2019 वर्ल्ड कप में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, "विश्व कप जीतना हम सभी का सपना है, जोकि हम साथ में पूरा करना चाहते है।" उन्होंने कहा, "मैं विश्व कप जीतना चाहता हूं। बेशक, हर बार जब आप वहां जाते हैं, तो आप हर मैच जीतना चाहते हैं। लेकिन विश्व कप एक ऐसी चीज है जिसे आप जानते हैं कि वह हर चीज का शिखर है। मैं विश्व कप जीतना चाहता हूं।"
यह भी पढ़ें- कैरेबियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल अब इस टीम की ओर से खेलते आएंगे नजर
हाल ही में रोहित को चोट का सामना करना पड़ा जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर होना पड़ा था। हालांकि, उनका कहना हैं कि अब वह वापसी करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं न्यूजीलैंड में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेलने के लिए काफी उत्सुक था लेकिन दुर्भाग्य से चोट गलत समय पर लगी।" उन्होंने कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलिया जाकर वहां टेस्ट मैच खेलने के लिये इंतजार नहीं कर सकता हूं। इन दो खिलाड़ियों (स्मिथ और वॉर्नर) की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना पूरी तरह से भिन्न होगा।’’
रोहित ने कहा, "एक टीम के रूप में, हम अभी अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर ऐसा होता है, तो यह एक बड़ी सीरीज होगी।" बता दें, कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Latest Cricket News