वेस्टइंडीज दौरे पर केएल राहुल के लगातार फेल होने के बाद फैंस और क्रिकेट के जानकारों ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज चुने जाने की वकालत की। इसके बाद चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित को राहुल की जगह टीम में शामिल किया।
यही नहीं टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कप्तानी का जिम्मा भी रोहित को सौंप दिया। इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि रोहित इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं के फैसले पर खरा उतरेंगे। लेकिन लग रहा है कि टेस्ट में खराब किस्मत उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है।
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। रोहित 2 गेंद खेलकर शून्य के निजी स्कोर पर वर्नोन फिलैंडर का शिकार हुए। ये पहला मौका था जब रोहित रेड बॉल क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतरे।
गौरतलब है कि तीन दिवसीय अभ्यास मैच के आखिरी दिन बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने 21 ओवर में 2 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 26 और प्रियांक पांचाल 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी 279/6 के स्कोर पर घोषित की। मैच में बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया जबकि दूसरे दिन भी मैच में देरी हुई।
Latest Cricket News