टी20 में ये भारतीय खिलाड़ी लगा सकता है दोहरा शतक, मोहम्मद कैफ ने बताया नाम
कैफ ने कहा 'एक बार रोहित शतक लगा देंगे तो उनका स्ट्राइक रेट 250-300 का हो जाएगा, इसलिए वह 200 रन भी बना सकते हैं।'
साल 2010 में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था। इससे पहले किसी को विश्वास नहीं था कि कोई लिमेटिड ओवर में भी ऐसा कारनामा कर सकता है। सचिन के दोहरा शतक लगाने के बाद अब कुल 8 बार ऐसा कारनामा हो चुका है। इन 8 दोहरे शतकों में भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा के नाम तीन दोहरे शतक हैं। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन का रहा है।
वनडे के बाद अब टी20 क्रिकेट में भी दोहरे शतक लगाने की बातें होती रहती है। यह कारनामा करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन वो कहा जाता है ना क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है, यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। जब भारतीय पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ये अंडर 19 विजेता टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने पूछा कि टी20 क्रिकेट में ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो दोहरा शतक लगा सकता है तो कैफ ने सिर्फ रोहित शर्मा का ही नाम लिया।
हेल्लो ऐप पर प्रियम गर्ग के साथ लाइव चैट में मोहम्मद कैफ ने कहा 'रोहित यह काम कर सकते हैं। वह टी20 में डबल सेंचुरी लगा सकते हैं। एक बार रोहित शतक लगा देंगे तो उनका स्ट्राइक रेट 250-300 का हो जाएगा, इसलिए वह 200 रन भी बना सकते हैं।'
ये भी पढ़ें - बीसीसीआई के मना करने के बावजूद श्रीलंका बोर्ड को अगस्त में भारत से सीरीज का है 'विश्वास'
इसी के साथ प्रियम गर्ग समेत बाकी युवा खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कैफ ने कहा कि उनका अंतिम लक्ष्य आईपीएल खेलना नहीं होना चाहिए। युवा खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी भी खेलनी चाहिए। कैफ ने कहा 'आईपीएल में खेलना आपका उद्देश्य और अंतिम लक्ष्य नहीं होना चाहिए। आईपीएल पहली प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए। युवाओं को रणजी मैचों पर अपना ध्यान लगाना चाहिए। चार दिनों के रणजी मैच में क्रिकेटरों को अलग तरह की पिचों का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए यह जरूर मदद करेगा।'
भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जीताने वाले कैफ ने कहा कि पिछले 20 सालों में अंडर 19 क्रिकेट काफी बदल गया है। कैफ ने कहा मेरी कप्तानी के दौरान हमें अच्छी सुविधाएं नहीं मिलती थीं। दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ जैसे कोच नहीं मिलते थे, विदेशी पिचों पर मैच खेलने के मौके नहीं मिलते थे। लेकिन मैं बीसीसीआई के मौजूदा प्रबंधन का आभारी हूं कि वे युवाओं को हर तरह का समर्थन कर रहे हैं। महान बल्लेबाजों में शुमार द्रविड़ जैसा कोच मिलना काफी बड़ी बात है।'