A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा ने जताया टीम इंडिया पर भरोसा, कहा- ट्रेंट ब्रिज में टीम करेगी पलटवार

रोहित शर्मा ने जताया टीम इंडिया पर भरोसा, कहा- ट्रेंट ब्रिज में टीम करेगी पलटवार

रोहित शर्मा फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।

<p>रोहित शर्मा</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES रोहित शर्मा

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की वापसी का भरोसा जताया है। रोहित ने ट्रेंट ब्रिज में भारतीय टीम की उम्मीदों पर बयान देते हुए कहा माना कि भारत इस मैच में पलटवार का दम रखता है। रोहित ने कहा, 'मेरा मानना है कि इस मैच में हमारे बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं। मैंने कई बार देखा है कि अगर किसी टीम पर दबाव बनता है तो वो उस दबाव में बिखर जाती है। ऐसे में मैं ट्रेंट ब्रिज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाते देखना चाहता हूं।'

रोहित ने ये भी कहा कि किसी भी देश में जाकर खेलने से पहले टीम को उस देश में ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए। रोहित ने कहा, 'अगर आप ऑस्ट्रेलिया में होते हैं तो वहां गेंद ज्यादा स्विंग नहीं होती लेकिन उछाल लेती है। लेकिन इंग्लैंड में गेंद स्विंग होती है। मेरा मानना है कि किसी भी देश में खेलने से पहले टीम को वहां जाकर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए। इससे खिलाड़ियों को वहां के हालात और तैयारी करने के लिए काफी समय मिल जाता है।'

आपको बता दें कि टेस्ट टीम से बाहर चल रहे रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए ये भी कह दिया था कि वो टेस्ट में ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं। रोहित टेस्ट मैचों में मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और उन्हें अब तक ओपनिंग का मौका नहीं मिला है। रोहित फिलहाल टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और ऐसे में उन्होंने ये बयान देकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। रोहित के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 25 मैचों में 39.97 की औसत से 1,479 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।

Latest Cricket News