भारतीय कप्तान विराट कोहली की वजह से रोहित शर्मा में हुआ बदलाव- इयान चैपल
इयान चैपल ने कहा कोहली की सकरात्मक सोच और उनकी जीतने की मजबूत इच्छा के कारण टीम इंडिया लगातार जीत दर्ज करती जा रही है।
टीम इंडिया ने विराट कोहली की शानदार कप्तानी में हाल ही में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहली बार लगातार तीन टी20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की। इतना ही नहीं इसके बाद चौथा मैच भी टीम इंडिया ने सुपर ओवर में अपना नाम किया। ऐसे में कोहली की कप्तानी और उनकी प्रतिभा की तारीफ करते हुए इयान चैपल ने कहा कि कोहली की सकरात्मक सोच और उनकी जीतने की मजबूत इच्छा के कारण टीम इंडिया लगातार जीत दर्ज करती जा रही है।
चैपल ने कोहली के बारे में ईएसपीएन क्रिक इंफो से बातचीत में कहा, "जब वो ( कोहली ) पहली बार कप्तान बने, खासकर टेस्ट टीम के, तो मुझे लगा कि उनका अत्यधिक भावनात्मक स्वभाव उनके नेतृत्व के लिए सही नहीं साबित हो सकता है। इसके बजाय, उन्होंने अपनी भावनाओं को खुद तक समेट कर रखा जिससे टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ा। यह खेल के प्रति उनकी स्पष्ट सोच के अनुरूप है। जबकि बल्लेबाजी में कोहली टेस्ट क्रिकेट की कला को बखुबी समझते हैं और उसके अंदाज को जिन्दा रखना चाहते हैं।"
चैपल ने कोहली आत्मविश्वास और उनकी जीतने की योग्यता के बारे में बताया कि इस तरह का व्यवहार पूरी टीम में एक प्रकाश फैलता है जो दबाव की स्थिति में भी टीम के खिलाड़ियों को लड़ने का जज्बा प्रदान करता है। चैपल ने कहा, "सबसे प्रमुख बात ये है कि वो अंत तक मैच में खड़े रहते हैं और टीम इंडिया को उन्होंने कई मैच जीताए हैं। जिसके चलते उन्हें देखकर बाकी टीम के खिलाड़ियों पर इस बात का असर पड़ता है। जिसमें प्रमुख तौर पर रोहित शर्मा के उपर इस बात का काफी असर पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में दो छक्के मारकर सीरीज जीताना इस बाद का जीता जागता उदाहरण है कि विपरीत स्थिति में भी उनके खिलाड़ी हार नहीं मानते हैं।"
वहीं भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए चैपल ने कहा, "भारतीय क्रिकेट में अब अधिक गहराई है, और यह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी के पारंपरिक रूप से काफी मजबूत नजर आती है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में बहुत जल्दी परिपक्व हो रहे हैं, जो की आश्चर्यचकित करने वाला बिल्कुल नहीं है।"