क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में अभी तक किसी खिलाड़ी ने दौहरे शतक का रिकॉर्ड नहीं बनाया है। वनडे क्रिकेट में कुल 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने दोहरे शतक लगाए है मगर टी20 क्रिकेट में अभी तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा करने में नाकामयाब रहा है। टी20 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी, वहीं इंटरनेशन क्रिकेट में 172 रनों के साथ यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच के नाम है।
क्या टी20 फॉर्मेट में कोई खिलाड़ी शतक लगा सकता है? जब कुछ ऐसा ही सवाल वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो से पूछा गया तो उन्होंने किसी कैरेबियाई खिलाड़ी का नहीं बल्कि एक भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया।
जी हां, क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में ब्रावो से जब पूछा गया कि टी20 प्रारूप में कौन सा बल्लेबाज सबसे पहले दोहरा शतक लगाएगा तो उन्होंने भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया। ब्रावो को लगता है कि रोहित पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जो टी20 में दोहरा शतक लगाएंगे।
ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 के रद्द होन से विराट कोहली समेत 124 भारती खिलाड़ियों को होगा 358 करोड़ का नुकसान
बता दें रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक है वहीं टी20 फॉर्मेट की बात करें तो उनके नाम 6 शतक है। चार शतक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में बनाए हैं वहीं दो शतक उन्होंने आईपीएल में जड़े हैं।
इस इंटरव्यू के दौरान जब ब्रावो से पूछा गया कि अगर धोनी और उनके बीच 100 मीटर की रेस लगेगी तो कौन जीतेगा? इसका जवाब देते हुए ब्रावो ने कहा कि धोनी ही जीतेंगे।
वहीं जब ब्रावो से पूछा गया ऐसा कौन सा भारतीय खिलाड़ी है जो कैरेबियन खिलाड़ियों की तरह कूल है। इसका जवाब उन्होंने मुरली विजय का नाम लेते बहुए दिया। ब्रावो ने कहा कि दरअसल मुरली विजय को लगता है कि वह जमैका के है।
Latest Cricket News