भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक बड़ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान रोहित 44 रनों की पारी खेल आउट हो गए थे।
इसके बाद भारतीय टीम जब ब्रिसबेन में गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो रोहित शर्मा ने शानदार फील्डिंग करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण पांच कैच लपके। इसके साथ ही ब्रिसबेन में खेले गए किसी एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक कैच लपकने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
यह भी पढ़ें- WATCH : विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने किया कमाल, सिडनी में हुई थी आलोचना अब ब्रिसबेन में मचा रहे हैं धमाल
इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टिफन फ्लेमिंग सबसे पहले स्थान पर हैं। फ्लेमिंग साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए ब्रिसबेन टेस्ट में बेहतरीन फील्डिंग करते हुए कुल 6 कैच लपके थे।
वहीं रोहित के साथ सैम लॉक्सटन ( साल-1950) और मार्क टेलर (साल-1997) ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए मैच में पांच-पांच कैच लपके हैं।
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : चौथी पारी में भारतीय टीम के पास है इतिहास रचने का मौका, गाबा के मैदान पर पहली होगा ऐसा
वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने साल 1997/98 में चेन्नई टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पांच कैच लेने का काराना किया था। इस तरह रोहित ने भारत या इससे बाहर किसी टेस्ट मैच में 23 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच कैच लिया है।
Latest Cricket News