वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी का भार रोहित शर्मा बखूबी संभाल रहे हैं। पहले उन्होंने लखनऊ में खेले जा रहे टी20 मैच में 111 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने नाम ढेरो रिकॉर्ड किए, वहीं अब दूसरी पारी में उन्होंने एक ऐसा लाजवाब कैच पकड़ा कि स्टेडियम में मौजूद 50 हजार दर्शक दंग रह गए हैं।
दरअसल, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो 18 गेंदों पर 23 रन बनाकर वेस्टइंडीज की पारी को संभाल रहे थे। 7 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 47/2 था। फिर आठवां ओवर डालने आए बाए हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव।
कुलदीप यादव के ओवर की तीसरी गेंद को पॉइंट की दिशा के मारने के प्रयास में ब्रावो के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर गेंद स्लिप की दिशा में गई। वहां रोहित शर्मा फील्डिंग पर मौजूद थे। रोहित ने तेज रफतार से आ रही गेंद को बड़े ही शानदार तरीके से पकड़ा। स्लिप में खड़े रोहित ने इस कैच को पकड़ने के लिए मात्र 0.42 सेकंड का रिफ्लेक्शन टाइम लिया।
उल्लेखनीय है, लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमानों को निर्धारित 20 ओवर में 196 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
Latest Cricket News