A
Hindi News खेल क्रिकेट केरल में हथिनी की मौत पर फूटा रोहित का गुस्सा, बोले - 'क्या जंगली हैं हम'

केरल में हथिनी की मौत पर फूटा रोहित का गुस्सा, बोले - 'क्या जंगली हैं हम'

केरल में हथिनी की मौत पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज व लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के उपकप्तान रोहित शर्मा का भी गुस्सा फूटा है।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : BCCI.TV Rohit Sharma

केरल के मल्लापुरम में बुधवार (27 मई) को कुछ लोगों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखे से भरा अनानास खाने को दिया जिसके कुछ देर बाद ही हथिनी की मौत हो गई। इस मामलें में अब अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस अमानवीय घटना की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है। जिस पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज व लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के उपकप्तान रोहित शर्मा का भी गुस्सा फूटा है।

रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा है कि केरल में गर्भवती हथनी की मौत के बारे में सुनकर वे काफी दुखी हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि किसी भी जानवर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। रोहित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "हम जंगली हैं, क्या हम सीख नहीं रहे हैं? केरल में जो उस हथनी के साथ हुआ वो दिल दुखाने वाला है। किसी भी जानवर के साथ इस तरह की वहशत नहीं की जाना चाहिए।"

इतना ही नहीं इस घटना पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "केरल में जो हुआ उसके बारे में सुनकर दुख हुआ। हमारे जानवरों के साथ प्यार से पेश आओ और इन कायराना हरकतों को बंद करो।" कोहली ने ट्वीट के साथ हथिनी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की कार्टून फोटो शेयर की।

कोहली के अलावा ओलंपियन पिस्टल शूटर हिना सिद्धू और भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी इस हथिनी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। केरल वन विभाग ने 15 वर्षीय गर्भवती हथिनी की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं भारत के फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने ट्वीट किया, "वह गर्भवती हथिनी थी। मुझे उम्मीद है जिन्होंने भी ये किया है उन राक्षसों उसकी कीमत चुकानी होगी। हम बार-बार प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मुझे बताएं कि हम कैसे खुद विकसित प्रजाति कह सकते हैं।“

ये भी पढ़े : बालकनी से कूद कर आत्महत्या करना चाहते थे रॉबिन उथप्पा, रॉयल्स राजस्थान के साथ लाइव में किया खुलासा

बता दें कि 27 मई को केरल के मल्लपुराम में 15 साल की गर्भवती हथनी एक बेहद गैरमानवीय घटना की शिकार हो गई। किसी इंसान ने उस हथनी को पटाखों से भरा अनानास दे दिया जो उसके मुंह में फट गया। इससे उसके मुंह और जीभ में गंभीर चोटें आईं। बाद में तीन दिन तक नदी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई।

Latest Cricket News